Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

लाखों रुपये लेकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने वाले गिरोह का खुलासा, क्राइम ब्रांच को दलालों की तलाश

इंदौर: इंदौर में लाखों रुपए लेकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने वाले गिरोह का मामला सामने आया है। इस गिरोह का खुलासा दो लोगों के स्टिंग किए जाने पर हुआ। जिसके आधार पर रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल क्राइम ब्रांच दलालों की तलाश कर रही है। साथ ही कॉलेज के मालिक और डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है।

<p><strong>इंदौर:</strong> इंदौर में लाखों रुपए लेकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने वाले गिरोह का मामला सामने आया है। इस गिरोह का खुलासा दो लोगों के स्टिंग किए जाने पर हुआ। जिसके आधार पर रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल क्राइम ब्रांच दलालों की तलाश कर रही है। साथ ही कॉलेज के मालिक और डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है।</p>

इंदौर: इंदौर में लाखों रुपए लेकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने वाले गिरोह का मामला सामने आया है। इस गिरोह का खुलासा दो लोगों के स्टिंग किए जाने पर हुआ। जिसके आधार पर रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल क्राइम ब्रांच दलालों की तलाश कर रही है। साथ ही कॉलेज के मालिक और डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है।

व्यापमं घोटाले में याचिकाकर्ता और पूर्व विधायक पारस सकलेचा मंगलवार (6 अक्टूबर) को क्राइम ब्रांच पहुंचे और डीमेट फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज करवाई। सकलेचा के मुताबिक, 55 लाख रुपए लेकर दो दलाल मॉडर्न मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने का दावा कर रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व थादला निवासी दोस्त ने बेटे के एडमिशन के लिए एक दलाल को कॉल किया। उसने छात्र के 10वीं और 12वीं के अंक पूछे और 55 लाख में एडमिशन कराने का दावा किया। दलाल ने कहा रुपए लेकर कॉलेज पहुंचें और प्रक्रिया पूरी करें। छात्र के परिजन ने दलाल से दो बार बात की और कॉल रिकॉर्ड कर लिया।
सकलेचा के अनुसार, आईजी विपिन माहेश्वरी को गिरोह के बारे में जानकारी दी गई और क्राइम ब्रांच एएसपी विनयप्रकाश पॉल को ऑडियो क्लिप सौंपी जा चुकी है। जिसके बाद एएसपी ने मॉडर्न मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉक्टर रमेश बदलानी से पूछताछ की। बदलानी के अनुसार कॉलेज के नाम पर रुपए लेकर एडमिशन का दावा कर लोग ठगी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने कनाड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को पांच मोबाइल नंबर मिले भी हैं। उक्त नंबर गीतिका कालरा, रोहित, एडमिशन गाइडेंस दिल्ली के नाम पर हैं। डॉ.बदलानी का कहना है कि नंबरों पर कॉल कर उन्होंने भी पूछताछ की है। उन्होंने स्वयं को किसी एजेंसी से जुड़ा हुआ बताया है। इसके बाद मेरे वॉट्सएप पर भी एडमिशन के लिए मैसेज आने लगे। आरोपी 50 से 55 लाख रुपए लेकर एडमिशन करवा रहे हैं। पांच दिन पूर्व एक व्यक्ति ने बताया कि मुझसे भी कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 27 लाख रुपए मांगे गए थे।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement