Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

बिहार: एमएलए को जान से मारने की धमकी

पूर्वी चंपारण: बिहार चुनाव में बाहुबल का जोर दिखने लगा है। नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को पार्टी कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उन्हें चुनाव में नामांकन भरने पर परिवार सहित जान-माल की हानि पहुंचाने की धमकी दी गई हैं। अज्ञात नाम से भेजे गए धमकी पत्र के बाबत पुलिस में शिकायत कर दी है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

<p><strong><img src="images/0abc/rashmi.verma.jpg" alt="" /></strong></p> <p><strong>पूर्वी चंपारण:</strong> बिहार चुनाव में बाहुबल का जोर दिखने लगा है। नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को पार्टी कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उन्हें चुनाव में नामांकन भरने पर परिवार सहित जान-माल की हानि पहुंचाने की धमकी दी गई हैं। अज्ञात नाम से भेजे गए धमकी पत्र के बाबत पुलिस में शिकायत कर दी है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।</p>

पूर्वी चंपारण: बिहार चुनाव में बाहुबल का जोर दिखने लगा है। नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को पार्टी कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उन्हें चुनाव में नामांकन भरने पर परिवार सहित जान-माल की हानि पहुंचाने की धमकी दी गई हैं। अज्ञात नाम से भेजे गए धमकी पत्र के बाबत पुलिस में शिकायत कर दी है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

     सोमवार की सुबह मिले इस पत्र में लिखा है कि हम लोगों के लक्ष्य में तुम्हारे वजह से काफी दिक्कत होगी और हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। तुम अगर चुनाव नहीं लड़ोगी और नोमिनेशन नहीं करोगी तो यह तुम्हारे व तुम्हारे बच्चों के जानमाल के लिए अच्छा होगा। इसे हमारी दबंगई समझो या सलाह क्योंकि राजनीति में सब जायज है। पत्र के आखिर में SD व RD लिखा हुआ है। इन अंग्रेजी के अक्षरों के कई मायने निकाले जा रहे हैं और पुलिस भी इस बात की तफ्तीश कर रही है। विधायक रश्मि वर्मा डेढ़ साल पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी से जीती थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। जिस वजह से वह अब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement