Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

सीबीआई छापामारीः विरोधियों को क्यों सूंघ गया सांप?

शिमला: राजनीति वास्तव में ही हवाओं को बांधने का खेल है। अभी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ हुई सीबीआई छापामारी पर बल्लियों उछालने वाली भाजपा को अगले ही दिन रक्षात्मक मुद्रा में आना पड़ गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमिल ने धमकी दी है कि- “पीएम मोदी के पुतले फूंकने पर भाजपा कोर्ट में जाएगी।” उधर भी एकाएक ऐसा क्या हो गया जो पार्टी में धुर-विरोधी धड़े चुपचाप वीरभद्र सिंह के साथ खड़े हो गए? ऐसा भी नहीं कि इस बीच वीरभद्र सिंह को कहीं से क्लीन चिट मिल गई हो।

<p><strong>शिमला:</strong> राजनीति वास्तव में ही हवाओं को बांधने का खेल है। अभी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ हुई सीबीआई छापामारी पर बल्लियों उछालने वाली भाजपा को अगले ही दिन रक्षात्मक मुद्रा में आना पड़ गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमिल ने धमकी दी है कि- “पीएम मोदी के पुतले फूंकने पर भाजपा कोर्ट में जाएगी।” उधर भी एकाएक ऐसा क्या हो गया जो पार्टी में धुर-विरोधी धड़े चुपचाप वीरभद्र सिंह के साथ खड़े हो गए? ऐसा भी नहीं कि इस बीच वीरभद्र सिंह को कहीं से क्लीन चिट मिल गई हो।</p>

शिमला: राजनीति वास्तव में ही हवाओं को बांधने का खेल है। अभी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ हुई सीबीआई छापामारी पर बल्लियों उछालने वाली भाजपा को अगले ही दिन रक्षात्मक मुद्रा में आना पड़ गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमिल ने धमकी दी है कि- “पीएम मोदी के पुतले फूंकने पर भाजपा कोर्ट में जाएगी।” उधर भी एकाएक ऐसा क्या हो गया जो पार्टी में धुर-विरोधी धड़े चुपचाप वीरभद्र सिंह के साथ खड़े हो गए? ऐसा भी नहीं कि इस बीच वीरभद्र सिंह को कहीं से क्लीन चिट मिल गई हो।

सीबीआई ने गत शनिवार को ठीक उसी दिन छापेमारी की जिस दिन वीरभद्र सिंह के घर बेटी की शादी चल रही थी। ठीक उसी दिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने भी वीरभद्र सिंह को दिल्ली में वह बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी किया, जो उन्हें इस्पात मंत्री रहते अलॉट किया गया था। चाहे लाख समझाने की कोशिश हुई कि यह मात्र संयोगवश हुआ है। लेकिन इसे अस्वीकारते हुए चर्चाओं ने अलग मोड़ ले लिया, जिसमें इस घटनाक्रम को धूमल–वीरभद्र की निजी रंजिश का परिणाम माना जाने लगा है। इसकी निंदा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी की और प्रशांत भूषण ने भी। कांग्रेसियों ने इसी बात को हवा देते हुए जगह-जगह पीएम मोदी के पुतले फूंके और प्रचार किया कि निर्दोष वीरभद्र सिंह को बेवजह जलील करने के लिए ही धूमल के कहने पर पीएम मोदी सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इसका जवाब यह कहते हुए दिया, “कांग्रेसी याद करें, उन्होंने भी आधी रात को क्रिकेट स्टेडियम में ताले जड़वा दिए थे।”
इसी बीच भाजपा में यह भय घर करता जा रहा है कि छापामारी में यदि वास्तव में ही सीबीआई के हाथ कुछ भी ठोस नहीं लगा होगा तो बयार उलटी बह सकती है। इससे प्रदेश में वीरभद्र सिंह के प्रति सहानुभूति की हवा भी बन सकती है। संभवतः इसी कारण भाजपा के एक धड़े ने इस दौरान चुप्पी सी साध ली है और तीखी बयानबाजी से परहेज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई तथाकथित मनीलांड्रिंग के इस मामले में पहले भी जांच कर चुकी है और उस समय उसके हाथ कुछ भी खास नहीं लगा था।
अब बात कांग्रेसी धड़ेबंदी की। सीबीआई केस के चलते इस बार वीरभद्र सिंह सरकार बनने से लेकर ही दलगत विरोधी मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उंगलियों पर दिन गिन रहे थे। इस दौरान हाईकमान से लेकर राज्य संगठन तक खूब जोड़-घटाव चलते रहे …और एकाएक लगा भी कि वह घड़ी शायद आ चुकी है। छापेमारी के दिन भी उनकी तल्खियां और विजयी मुस्कान सभी ने नोट कीं। लेकिन फिर ऐसा क्या हो गया कि अगले ही दिन सभी धड़ेबंद शांत हो गए? कांग्रेस हाईकमान के आंख की किरकिरी होने के बावजूद वीरभद्र सिंह के खिलाफ अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जिसे बड़े राजनीतिक धमाके की संज्ञा दी जा सके और जिसके पहले बड़चढ़ कर दावे किए जाते थे। कहीं ऐसा तो नहीं कि यहां भी उन्हें यह लग रहा हो कि ऐसे संवेदनशील समय में वीरभद्र सिंह को परेशान करना संगठन के लिए भारी न पड़ जाए। अब नए सिरे से हवाओं को बांधने में कुछ तो समय चाहिए ही..। और कितना समय…? करीब तीन वर्ष का तो कट ही चुका है, मात्र दो वर्ष का शेष है।

लेखक himnewspost.com के संपादक हैं। 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement