Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

व्यापमं घोटाले में CBI की व्यापक कार्रवाई, यूपी और एमपी में 40 जगहों पर मारे छापे

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई करता हुए, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में चालीस जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सुबह से ही इन दोनों राज्यों के अलग-अलग शहरों में छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रेवा और जबलपुर में छापेमारी की है। जबकि उत्तर प्रदेश में लखनऊ और इलाहाबाद में कई ठिकानों पर कार्रवाई की।

<p><strong><img src="images/0abc/vyapam_04_07_2015_02_09_2015.jpg" alt="" /></strong></p> <p><strong>नई दिल्ली:</strong> मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई करता हुए, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में चालीस जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सुबह से ही इन दोनों राज्यों के अलग-अलग शहरों में छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रेवा और जबलपुर में छापेमारी की है। जबकि उत्तर प्रदेश में लखनऊ और इलाहाबाद में कई ठिकानों पर कार्रवाई की।</p>

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई करता हुए, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में चालीस जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सुबह से ही इन दोनों राज्यों के अलग-अलग शहरों में छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रेवा और जबलपुर में छापेमारी की है। जबकि उत्तर प्रदेश में लखनऊ और इलाहाबाद में कई ठिकानों पर कार्रवाई की।

 

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले से जुड़े कुछ जरुरी दस्तावेज एवं संबंधित लोगों की तलाश में यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के करोड़ों रुपये के व्यापमं घोटाले में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों का नाम सामने आया था। विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें लिप्त हैं। बाद में शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी थी। इसके बाद से ही केंद्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में अब तक सैंकड़ों लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जबकि इस मामले से जुड़े कई लोगों की संदिग्ध मौत भी हुई है। इससे पहले मामले की जांच के तीसरे दिन ही सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मामलों में एफआइआर दर्ज की थी और पांच सदिग्ध मौतों का ब्यौरा भी मांगा। इन सभी मामलों में अब तक 160 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement