Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

जानिए, विंडोज10 में क्या है, क्या नहीं है और क्या बदल गया है

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में पिछले कई विंडोज के कई फीचर्स नहीं दिए गए हैं. साथ ही शार्टकट कीज भी बदल गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. इस वर्जन में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन इसमें विंडोज 7, 8 और 8.1 में दिए गए कई सारे फीचर्स नहीं मिलेंगे. आइए देखते हैं विंडोज10 में क्या है, क्या नहीं है और क्या बदला है.  विंडोज 10 में सबसे बड़ी कमी विंडोज मीडिया सेंटर की है. इस वर्जन में यह फीचर हटा लिया गया है. विंडोज मीडिया सेंटर की सहायता से विंडोज 7 या 8 ओएस वाले सिस्टम्स पर टीवी ट्यूनर कार्ड लगाकर टीवी के कई चैनल्स देखे जा सकते हैं और मीडिया प्लेयर को फुल स्क्रीन में देखा जा सकता है. लेकिन अब ऎसा नहीं कर सकेंगें.

<p>माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में पिछले कई विंडोज के कई फीचर्स नहीं दिए गए हैं. साथ ही शार्टकट कीज भी बदल गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. इस वर्जन में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन इसमें विंडोज 7, 8 और 8.1 में दिए गए कई सारे फीचर्स नहीं मिलेंगे. आइए देखते हैं विंडोज10 में क्या है, क्या नहीं है और क्या बदला है.  विंडोज 10 में सबसे बड़ी कमी विंडोज मीडिया सेंटर की है. इस वर्जन में यह फीचर हटा लिया गया है. विंडोज मीडिया सेंटर की सहायता से विंडोज 7 या 8 ओएस वाले सिस्टम्स पर टीवी ट्यूनर कार्ड लगाकर टीवी के कई चैनल्स देखे जा सकते हैं और मीडिया प्लेयर को फुल स्क्रीन में देखा जा सकता है. लेकिन अब ऎसा नहीं कर सकेंगें.</p>

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में पिछले कई विंडोज के कई फीचर्स नहीं दिए गए हैं. साथ ही शार्टकट कीज भी बदल गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. इस वर्जन में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन इसमें विंडोज 7, 8 और 8.1 में दिए गए कई सारे फीचर्स नहीं मिलेंगे. आइए देखते हैं विंडोज10 में क्या है, क्या नहीं है और क्या बदला है.  विंडोज 10 में सबसे बड़ी कमी विंडोज मीडिया सेंटर की है. इस वर्जन में यह फीचर हटा लिया गया है. विंडोज मीडिया सेंटर की सहायता से विंडोज 7 या 8 ओएस वाले सिस्टम्स पर टीवी ट्यूनर कार्ड लगाकर टीवी के कई चैनल्स देखे जा सकते हैं और मीडिया प्लेयर को फुल स्क्रीन में देखा जा सकता है. लेकिन अब ऎसा नहीं कर सकेंगें.

माइक्रोसॉफ्ट का वर्चुअल असिस्टेंट प्रोग्राम कोर्टाना सिर्फ अमरीका यूके, फ्रांस, इटली, जर्मनी और स्पेन में दिया जा रहा है. बाद में इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक विंडोज 10 कंपनी का आखिरी ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके बाद कंपनी नए नाम से नया ऑपरेटिंग सिस्टम ला सकती है.  विंडोज हेलो (बायोमीट्रिक पासवर्ड के लिए उपयोगी) का उपयोग करने के लिए आपको इंफ्रारेड कैमरा और फिंगरप्रिंट रीडर की जरूरत होगी. आपको एक्सबॉक्स म्यूजिक और एक्सबॉक्स विडियो यूज में लेने के लिए स्ट्रीमिंग एप की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपके विंडोज में रीजन आधारित लाइसेंस लेना जरूरी है. विंडोज 98, विंडोज 2000, विंडोज एक्सपी, विंडोज 7 और 8 में लगभग एक जैसे कीबोर्ड शॉर्टकट यूज में लिए जाते हैं. लेकिन विंडोज 10 में ये बदल गए हैं. आपको अब नए कीबोर्ड शॉर्टकट सीखने होंगें, जो इस प्रकार है-

विंडोज स्क्रीन को लेफ्ट स्त्रैप करने के लिए- Windows Key+Left
विंडोज स्क्रीन को राइट स्त्रैप करने के लिए- Windows Key+Right
विंडो को मिनिमाइज करने के लिए- Windows Key+Down
विंडो को मैक्सिमाइज करने के लिए- Windows Key+Up
पिछले वर्चुअल डेस्कटॉप पर जाने के लिए- Windows Key+Ctrl+Left

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement