देहरादून। तमिल और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री अलीशा खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। वह बीते दो दिनों से उत्तराखंड पुलिस के लिये सिर दर्द भी बनी हुई हैं। अलीशा इस बार अपनी फिल्म या अपने अभिनय को लेकर नहीं बल्कि अपने पति लव कपूर के कारण चर्चा में हैं। अलीशा फिलहाल हरिद्वार के थाना कनखल में अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंच गयी हैं। अभिनेत्री का आरोप है कि लव कपूर ने उसे इस्तेमाल करने के बाद उसे अपनी जिंदगी से कुछ इस तरह निकाल फेंका है जैसे दूध में से मक्खी।
हरिद्वार के कनखल में लव कपूर के खिलाफ अलीशा तीन दिन पहले भी शिकायत लेकर पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया था। बाद में मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस पर दबाव बना और अब अलीशा की शिकायत को न केवल कनखल पुलिस ने रिसीव कर लिया है बल्कि मामला भी दर्ज कर लिया। अलीशा ने कनखल पुलिस से मांग की है कि जल्द उसके पति लव कपूर को गिरफ्तार किया जाये। इससे पहले भी अलीशा कई बार विवादों में रही हैं। कुछ महीनों पहले ही उनका एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया था जिसमें वो आपत्तिजनक हालत में अपने प्रेमी के साथ दिख रहीं थीं। इसके बाद उनको उनके घर वालों ने घर से निकाल दिया था।
इस घटना के बाद ही अलीशा लव कपूर के संपर्क में आयी थी। अलीशा का दावा है कि वो और लव आर्य समाज मंदिर में विवाह करने के बाद काफी समय साथ रहे। लव ने उसके पैसे से खूब ऐश की और जब उसके पास पैसा खत्म हो गया तो वो हरिद्वार भाग आया। लव कपूर गाजियाबाद को बसाने वाले जियाउद्दीन के पोते हैं लेकिन आजकल उनका ठिकाना दोस्तों का घर बना हुआ है। जल्द ही अलीशा इमरान हाशमी के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।
लव कपूर हरिद्वार में रहता है और कुछ समय पहले तक वो हरिद्वार में एक न्यूज चैनल के लिए काम करता था। उसके बाद अचानक वो हरिद्वार से गायब हो गया और फिर उसने दिल्ली में अपना धंधा शुरू किया जहां उसका अलीशा के संपर्क हुआ। फिलहाल लव हरिद्वार में नहीं है और किसी को नहीं मालूम की वो इस वक्त कहां है।