हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कुम्हरई के पास बदमाशों ने एक दंपति को जबरन रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर जेवर व नकदी लूट कर ले गए। महिला ने बलात्कार का भी आरोप लगाया है पुलिस ने दो आरोपियो को पकड़ा है जिसकी महिला ने थाने में पिटाई कर दी। हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सुजान का फजर मोहम्मद पुत्र असगर अली अलीगढ अपनी बहन उसके पति गुड्डू खा और उनके बेटे के साथ गाँव वापस लौट रहा था। जब यह लोग गाँव कुम्हरई के पास पहुंचे तभी इनको बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया।
सभी को पास के खेत में ले जाकर बाँध दिया। तमंचे से डरा कर मारपीट कर नकदी व जेवर लूट कर ले गए। महिला ने अपने साथ बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है। जब थाने में महिला ने पकड़े गए आरोपियो को देखा तो वह अपने को रोक न सकी और चप्पल से पिटाई की। इस मामले में पुलिस का कहना है कि छिनैती की घटना हुई है जिसमें दो लोग पकडे गए हैं। सीओ सुधीर त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट में बलात्कार का जिक्र नही है। यदि ऐसा हुआ है तो उसका संज्ञान लिया जाएगा।। उन्होंने थाने में आरोपियो से मारपीट की घटना से इनकार किया है।
थाने में पिटाई का वीडियो देखने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें :
1- https://youtu.be/TTQGZN5vXvs
2- https://youtu.be/4Vp3B3yhzmY
3- https://youtu.be/Ui7mMu8KUpU
4- https://youtu.be/budTdRKmeXo
5- https://youtu.be/j0oRXQ9CnAA
-हाथरस से विनय ओसवाल की रिपोर्ट.
ये वीडियो भी देख सकते हैं :
आन एयर बाल टाई ठीक करते ईटीवी यूपी के संपादक ब्रजेश मिश्रा https://youtu.be/1ndg6Zv3qIA