Connect with us

Hi, what are you looking for?

तेरा-मेरा कोना

दो नम्बर के बही-खाते

[caption id="attachment_2145" align="alignleft"]गोपाल अग्रवालगोपाल अग्रवाल[/caption]मेरठ कभी फाइनेंस कम्पनियों का हब बन गया था। रोज नई खुलने वाली फाइनेंस कंपनियां अपनी तड़क-भड़क दिखाकर जनता के धन को अपने यहां जमा कराने के लिए आकर्षित करती थीं जो कारोबार में लगाये जाने के बजाय कम्पनी स्वामियों की निजी वैभव में खर्च कर लिया जाता था। फलस्वरूप जल्दी ही अधिकांश कम्पनियां डूब गईं। शेयर मार्केट में भी धन लगाने वाले व्यक्ति बिना पुरुषार्थ किए,  आंकलन व अपेक्षाओ के सहारे धन निवेश कर अधिक लाभ प्राप्त करना चाहता है।

गोपाल अग्रवाल

गोपाल अग्रवालमेरठ कभी फाइनेंस कम्पनियों का हब बन गया था। रोज नई खुलने वाली फाइनेंस कंपनियां अपनी तड़क-भड़क दिखाकर जनता के धन को अपने यहां जमा कराने के लिए आकर्षित करती थीं जो कारोबार में लगाये जाने के बजाय कम्पनी स्वामियों की निजी वैभव में खर्च कर लिया जाता था। फलस्वरूप जल्दी ही अधिकांश कम्पनियां डूब गईं। शेयर मार्केट में भी धन लगाने वाले व्यक्ति बिना पुरुषार्थ किए,  आंकलन व अपेक्षाओ के सहारे धन निवेश कर अधिक लाभ प्राप्त करना चाहता है।

कारपोरेट सेक्टर में भी शेयर व डिबेन्चर के माध्यम से धन निवेश करने वालों को आकर्षित करने के लिए कुछ कम्पनियां अपनी सम्पत्ति व लाभ को बढ़ा कर दिखा देती हैं। इससे पुराना मिथक टूट गया है कि दो नम्बर के खाते केवल आय व सम्पतियों को छिपाने के उद्देश्य से ही रखे जाते हैं। सत्यम इस स्कैन्डल की पहली व अंतिम कम्पनी नहीं है। 1990 से 1993 तक हर्षद मेहता ने गलत विवरण-पत्र बैंकों को देकर धन उठा लिया था जिसका प्रयोग शेयर भावों को ऊँचा-नीचा करने में बड़े पैमाने पर किया गया।

बैकों से ऋण लेते समय व विदेशी देशों के लिए वीजा बनवाने के लिए भी अपनी हैसियत को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत किया जाता है। विवाह प्रस्ताव के समय छोटा-मोटा चिड़ीमार भी अपने को बड़ा शिकारी होने की डींग मारता है। परन्तु दो नम्बर के बहीखातों का सबसे बड़ा प्रयोग चुनाव खर्च के विवरण में होता है जहां ईमानदारी व देशभक्ति की कसमें खाने व जान कुर्बान करने वाले बड़े-बड़े राजनैतिक दलों के नेता करोड़ों के खर्च को लाखों में बदल देते हैं। लेखा पुस्तकों की इस परम्परागत हेरा-फेरी को आयकर के छापों व सीबीआई की जांच से बन्द नहीं किया जा सकता है। कारण साफ है, जब राष्ट्र के भाग्य विधाता व सूबे के व्यवस्थापक झूठे लेखा विवरण का शपथ पत्र देकर लोकसभा व विधानसभा के सदस्य बन कर बेईमानी रोकने का कानून बनाना चाहेंगे तो कानून में सिलवटें आना लाजमी है। आखिर समस्या की जड़ तो यही है। दो नम्बर के बहीखातों को जड़ से मिटाना है तो उनके उदगम स्थल पर ही बन्दोबस्त करना होगा।

एक बार जनता मन में ठान ले कि गलत विवरण के लिए सौ रामलिगम् राजू (सत्यम) के गुनाह माफ किये जा सकते हैं परन्तु लोकतन्त्र के पवित्र मन्दिर लोकसभा व विधानसभा में प्रवेश करने के लिए झूठे ब्योरे देने वाले एक भी अपराधी को माफ नहीं किया जायेगा तो काले धंधे का दोष सदा-सदा के लिए मिट जायेगा। असम्भव कुछ भी नहीं है। जनता करोड़ों खर्च करने वालों पर निगाह रखे और उन्हें वोट न दे। काले धन की बीमारी को दूर करने का यह सबसे अचूक नुस्खा है। लोकसभा चुनाव नजदीक है। चाहे तो आजमा कर देख ले।


लेखक गोपाल अग्रवाल समाजवादी आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। इन दिनों समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति के हिस्से हैं। मेरठ निवासी गोपाल से संपर्क [email protected] के जरिए किया जा सकता है। 
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मेरी भी सुनो

अपनी बातें दूसरों तक पहुंचाने के लिए पहले रेडियो, अखबार और टीवी एक बड़ा माध्यम था। फिर इंटरनेट आया और धीरे-धीरे उसने जबर्दस्त लोकप्रियता...

साहित्य जगत

पूरी सभा स्‍तब्‍ध। मामला ही ऐसा था। शास्‍त्रार्थ के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि किसी प्रश्‍नकर्ता के साथ ऐसा अपमानजनक व्‍यवहार...

मेरी भी सुनो

सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने घटिया खाने और असुविधाओं का मुद्दा तो उठाया ही, मीडिया की अकर्मण्यता पर भी निशाना...

समाज-सरोकार

रूपेश कुमार सिंहस्वतंत्र पत्रकार झारखंड के बोकारो जिला स्थित बोकारो इस्पात संयंत्र भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का इस्पात संयंत्र है। यह संयंत्र भारत के...

Advertisement