Connect with us

Hi, what are you looking for?

मीडिया मंथन

तो ये है ‘आई-नेक्स्ट’ की ‘युवा पत्रकारिता’!

[caption id="attachment_2256" align="alignleft"]आई-नेक्स्ट, आगरा : 19 दिसंबर 2009 का पहला पन्नाआई-नेक्स्ट, आगरा : 19 दिसंबर 2009 का पहला पन्ना[/caption]नमस्कार। मैं आगरा शहर का निवासी हूं और पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते मीडिया के प्रति भी मेरी रुचि रहती है। मैं अखबारों-पत्रिकाओं में लिखता रहता हूं। आपकी वेबसाइट पर कभी लिख नहीं पाया क्योंकि सोचता रहा कि क्या लिखूं। लेकिन आज लिखने से रोक नहीं पा रहा हूं अपने को। आज इस शहर में जो आई-नेक्स्ट अखबार छपा है उसे देखकर सुबह-सुबह सिर शर्म से झुक गया। पहले पन्ने पर एक लड़की की बड़ी सी तस्वीर प्रकाशित हुई है जिसमें वो नृत्य करते हुए दिखाई गई है लेकिन फोकस में कुछ और रखा गया है। आप कह सकते हैं कि जाके रही भावना जैसी। लेकिन मैं बार-बार अपने को कोसते हुए इस तस्वीर और उसके नीचे लिखे हुए लाइनों को पढ़-पढ़ कर खुद को दिलासा देने की कोशिश कर रहा था कि मेरी नीयत व नजर में ही गड़बड़ी होगी, अखबार के लोगों ने जरूर कोई बड़ी खबर पकड़ी है। पर मैं अपने को संतुष्ट नहीं कर पा रहा हूं। पूरा पेज स्कैन करके आपको भेज रहा हूं। अगर आपको लगे कि इसमें खबर है तो मुझे बता दीजिएगा। अगर लगे कि यह इस एंगल की तस्वीर प्रकाशित करना गलत है तो जरूर मैं समझूंगा कि मैंने सही सोचा। खबर कुछ और, तस्वीर कुछ और।

आई-नेक्स्ट, आगरा : 19 दिसंबर 2009 का पहला पन्ना

आई-नेक्स्ट, आगरा : 19 दिसंबर 2009 का पहला पन्नानमस्कार। मैं आगरा शहर का निवासी हूं और पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते मीडिया के प्रति भी मेरी रुचि रहती है। मैं अखबारों-पत्रिकाओं में लिखता रहता हूं। आपकी वेबसाइट पर कभी लिख नहीं पाया क्योंकि सोचता रहा कि क्या लिखूं। लेकिन आज लिखने से रोक नहीं पा रहा हूं अपने को। आज इस शहर में जो आई-नेक्स्ट अखबार छपा है उसे देखकर सुबह-सुबह सिर शर्म से झुक गया। पहले पन्ने पर एक लड़की की बड़ी सी तस्वीर प्रकाशित हुई है जिसमें वो नृत्य करते हुए दिखाई गई है लेकिन फोकस में कुछ और रखा गया है। आप कह सकते हैं कि जाके रही भावना जैसी। लेकिन मैं बार-बार अपने को कोसते हुए इस तस्वीर और उसके नीचे लिखे हुए लाइनों को पढ़-पढ़ कर खुद को दिलासा देने की कोशिश कर रहा था कि मेरी नीयत व नजर में ही गड़बड़ी होगी, अखबार के लोगों ने जरूर कोई बड़ी खबर पकड़ी है। पर मैं अपने को संतुष्ट नहीं कर पा रहा हूं। पूरा पेज स्कैन करके आपको भेज रहा हूं। अगर आपको लगे कि इसमें खबर है तो मुझे बता दीजिएगा। अगर लगे कि यह इस एंगल की तस्वीर प्रकाशित करना गलत है तो जरूर मैं समझूंगा कि मैंने सही सोचा। खबर कुछ और, तस्वीर कुछ और।

मैं अपना नाम नहीं देना चाह रहा क्योंकि आगरा में ही रहना है और अखबार वालों से बैर मोल लेना नहीं चाहता। फोटो के साथ पहले पन्ने पर जो हेडिंग और समाचार है, वह इस प्रकार है-


IT’S TIME TO DISCO

2009 कुछ ही दिनों बाद हमें अलविदा करने वाला है. क्रिसमस पर लोग झूमने वाले हैं. ऐसे में बाजार भी इस खास मौके को कैश करने के लिए तैयार बैठा है. आपके-हमारे काम की हर सामग्री बाजार में उपलब्ध है. खास तैयारियां की जा रही हैं. कहीं केक का बाजार सज गया है, तो कहीं कार्ड और गिफ्ट की खरीदारी जोरों पर है. ट्रैवल एजेंटों की भी चांदी कट रही है. किसी को गोवा में नये साल की पार्टी में शामिल होना है, तो कोई खजुराहो जा रहा है. शहर और शहररियों के इस मिजाज को जानने-समझने की कोशिश की हमारे रिपोर्टर्स की टीम ने. आप भी जानिए, कैसा है अपने शहर का मिजाज. क्या है पार्टी की प्लानिंग. मेघ सिंह यादव, रामरुप महाजन और रिचा बाजपेयी की रिपोर्ट.

Turn to pg 2


उम्मीद है आप लोग मेरा मार्गदर्शन करेंगे कि इस तस्वीर का प्रकाशन उचित है या अनुचित?

आपका

एक पाठक

आगरा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मेरी भी सुनो

अपनी बातें दूसरों तक पहुंचाने के लिए पहले रेडियो, अखबार और टीवी एक बड़ा माध्यम था। फिर इंटरनेट आया और धीरे-धीरे उसने जबर्दस्त लोकप्रियता...

साहित्य जगत

पूरी सभा स्‍तब्‍ध। मामला ही ऐसा था। शास्‍त्रार्थ के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि किसी प्रश्‍नकर्ता के साथ ऐसा अपमानजनक व्‍यवहार...

मेरी भी सुनो

सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने घटिया खाने और असुविधाओं का मुद्दा तो उठाया ही, मीडिया की अकर्मण्यता पर भी निशाना...

समाज-सरोकार

रूपेश कुमार सिंहस्वतंत्र पत्रकार झारखंड के बोकारो जिला स्थित बोकारो इस्पात संयंत्र भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का इस्पात संयंत्र है। यह संयंत्र भारत के...

Advertisement