Connect with us

Hi, what are you looking for?

राजनीति-सरकार

सियासत की अपनी अलग एक ज़ुबां है

[caption id="attachment_2221" align="alignleft" width="102"]श्याम किशोरश्याम किशोर[/caption]किताबें रिसालें न अख़बार पढ़ना, मगर दिल को हर रोज़ एक बार पढ़ना। सियासत की अपनी अलग एक ज़ुबां है, लिखा हो जो इकरार इनकार पढ़ना।। महाराष्ट्र विधानसभा में जो कुछ हुआ उसकी पटकथा काफी पहले लिखी जा चुकी थी. इस घटना से पूरा देश भले ही शर्मसार हो लेकिन महाराष्ट्र की जिन 13 विधानसभा सीटों से वहां के लोगों ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे के उम्मीदवारों को जिता कर भेजा है वो कैसा महसूस कर रहे हैं, ये जानना रोचक हो सकता है? आज जो तस्वीर विधानसभा से निकलकर पूरे देश की मीडिया में छायी रही वो अजनबी नहीं थी. ऐसा कुछ हो सकता है राज ठाकरे ने पहले ही ऐलान कर दिया था. हालिया चुनाव के समय मराठी अस्मिता के नाम पर वोट मांगने वाले मनसे के इन उम्मीदवारों ने ये साफ कर दिया था कि वो ओछी राजनीति का हर हथकंडा अपनाएंगे औऱ अगर कहें कि उन्हें इसी तेवर के एवज़ में वोट मिले तो बात गलत न होगी. ये साफ है कि 13 सीटों पर मिली जीत ने राज ठाकरे औऱ उसकी टीम का दुस्साहस बढ़ा दिया है. लेकिन वो ये भूल गये कि महाराष्ट्र 288 विधानभा सीटों को मिलकर बना है और ये भी कि इस देश में हिन्दी का सम्मान किसी प्रदेश की दादागिरी के हाथों गिरवी नहीं रखा जा सकता.

श्याम किशोर

श्याम किशोर

श्याम किशोर

किताबें रिसालें न अख़बार पढ़ना, मगर दिल को हर रोज़ एक बार पढ़ना। सियासत की अपनी अलग एक ज़ुबां है, लिखा हो जो इकरार इनकार पढ़ना।। महाराष्ट्र विधानसभा में जो कुछ हुआ उसकी पटकथा काफी पहले लिखी जा चुकी थी. इस घटना से पूरा देश भले ही शर्मसार हो लेकिन महाराष्ट्र की जिन 13 विधानसभा सीटों से वहां के लोगों ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे के उम्मीदवारों को जिता कर भेजा है वो कैसा महसूस कर रहे हैं, ये जानना रोचक हो सकता है? आज जो तस्वीर विधानसभा से निकलकर पूरे देश की मीडिया में छायी रही वो अजनबी नहीं थी. ऐसा कुछ हो सकता है राज ठाकरे ने पहले ही ऐलान कर दिया था. हालिया चुनाव के समय मराठी अस्मिता के नाम पर वोट मांगने वाले मनसे के इन उम्मीदवारों ने ये साफ कर दिया था कि वो ओछी राजनीति का हर हथकंडा अपनाएंगे औऱ अगर कहें कि उन्हें इसी तेवर के एवज़ में वोट मिले तो बात गलत न होगी. ये साफ है कि 13 सीटों पर मिली जीत ने राज ठाकरे औऱ उसकी टीम का दुस्साहस बढ़ा दिया है. लेकिन वो ये भूल गये कि महाराष्ट्र 288 विधानभा सीटों को मिलकर बना है और ये भी कि इस देश में हिन्दी का सम्मान किसी प्रदेश की दादागिरी के हाथों गिरवी नहीं रखा जा सकता.

इन सब से बड़ा सवाल ये है कि शिव सेना से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले औऱ चुनावी राजनीति की शुरूआती कोशिशों में मुंह की खाने वाले राज ठाकरे औऱ उसकी पार्टी को यहां तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ आखिर किसका है. राजीनित की तिरछी चालों की समझ रखने वाले जानते हैं कि राज ठाकरे को बढ़ावा देने में उस पार्टी का बड़ा हाथ है जो खुद को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहती है और भारत को एक रखने में अपने योगदान की याद दिलाना किसी मौके पर नहीं भूलती. जी हां कांग्रेस ने महाराष्ट्र की राजनीति में शिव सेना की घटती ताकत, एनसीपी की औकात और बीजेपी की मज़बूरी को समझते हुए जिस तरीके से राज ठाकरे की पीठ पर हाथ रखा वो तात्कालिक फायदा भले ही दिला दे लेकिन एक दिन ये ही उसके लिए भस्मासुर का भी काम करेगा.

शर्तिया तौर पर आप एक समय महाराष्ट्र और ख़ासकर मुंबई में राज ठाकरे के गुर्गो के हाथों उत्तर भारतीयों की हो रही पिटाई और पटना के राहुल राज की बेस्ट की बस में गोली मारकर की गयी हत्या की तस्वीरें भूलें नहीं होंगे. आपको ये भी याद होगा कि किस तरह जब पूरा देश गुहार लगा रहा था महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार उस इलाकाई राजनीतिक की आग के और भड़कने का इंतजार कर रही थी. आखिरकार देश की संसद में बहस हुई और बात हद से गुज़री तो राज ठाकरे की गिरफ्तारी का बस नाटक भर किया गया. कांग्रेस की चाल को उस समय भी समझना मुश्किल नहीं था और जब विधानसभा चुनावों में राज ठाकरे के मनसे ने शिव सेना की जड़ खोदकर कांग्रेस की राह आसान कर दी इस बात पर मोहर लग गयी. दरअसल सत्ता की राजनीति का ये स्थाई चरित्र होता जा रहा है जहां सारे सिद्धांत कुर्सी के सामने या तो हाथ बांधे खड़े नज़र आते हैं या फिर औंधे मुंह गिरे हुए. कांग्रेस भी इसकी अपवाद नहीं.

राज ठाकरे से राजनीति के तरीके में बदलाव की अपेक्षा करना किसी नादानी से कम नहीं. दरअसल वो ऐसे ही संस्कारों और इसी राजनीति की पैदाइश हैं. 60 के दशक में उनके चचा बाल ठाकरे मद्रासियों और दक्षिण भारतीयों की पुंगी बजाया करते थे. 40 साल बाद भी राज ठाकरे वही हथकंडा अपनाते हों तो थोड़ा अचरज जरूर होता है लेकिन बबूल के बीज से आम की आशा भी तो नहीं कर सकते. हां कांग्रेस पार्टी से ये सवाल जरूर किया जाना चाहिए कि क्या उसकी नज़र भी महाराष्ट्र तक की सिमट कर रह जाती है या उसे गांधी-नेहरू के सपनों का ये पूरा देश नज़र आता है. वैसे राज ठाकरे की करतूतों का शिव सेना और बीजेपी ने भी पूरे दम से कभी विरोध नहीं किया. लिहाज़ा ये सवाल उनसे भी है. देश की जनता जवाब चाहती है.

लेखक श्याम किशोर टीवी जर्नलिस्ट हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मेरी भी सुनो

अपनी बातें दूसरों तक पहुंचाने के लिए पहले रेडियो, अखबार और टीवी एक बड़ा माध्यम था। फिर इंटरनेट आया और धीरे-धीरे उसने जबर्दस्त लोकप्रियता...

साहित्य जगत

पूरी सभा स्‍तब्‍ध। मामला ही ऐसा था। शास्‍त्रार्थ के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि किसी प्रश्‍नकर्ता के साथ ऐसा अपमानजनक व्‍यवहार...

मेरी भी सुनो

सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने घटिया खाने और असुविधाओं का मुद्दा तो उठाया ही, मीडिया की अकर्मण्यता पर भी निशाना...

समाज-सरोकार

रूपेश कुमार सिंहस्वतंत्र पत्रकार झारखंड के बोकारो जिला स्थित बोकारो इस्पात संयंत्र भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का इस्पात संयंत्र है। यह संयंत्र भारत के...

Advertisement