बाबा रामदेव का अहिंसात्मक सत्याग्रह और परेशान काला धन के मालिक… जी हां! ये सिर्फ बाबा रामदेब का आन्दोलन नहीं है अपितु इस देश में रहने वाले नागरिक के द्वारा काला धन की वापसी के लिये किया गया अहिंसात्मक सत्याग्रह आन्दोलन है… जिसे ना तो सत्ता पर विराजमान चोर कांग्रेसी अपने बूटों से रौंद सकता है और ना ही महिलाओं के साथ ओछी हरकतें कर के इसे खतम करने का दावा कर सकता है… अरे काले धन के आकाओं तुम जितना भी लाठी चलाओगे या आंसू गैस के गोले दागोगे ये आन्दोलन और अक्रामक होता जायेगा… जिसे तुम क्या कोई भी रोक नहीं पाएगा… याद करो उस समय को जिस वक्त ये देश अंग्रेजों का गुलाम था… हमने उस गुलामी की जंजीर को भी तोड़ा और हमें आजादी भी मिली… लेकिन तुम्हारी औकात क्या है…