Connect with us

Hi, what are you looking for?

तेरा-मेरा कोना

गुलाम बरगद और आज की पत्रकारिता

[caption id="attachment_2291" align="alignleft" width="99"]राजीव यादवराजीव यादव[/caption]हम उस दिन दो युवकों की हिरासत में मौत को लेकर इलाहाबाद कचहरी में धरना स्थल पर पहुंचे। पर परंपरागत धरना स्थल यानी बरगद के पेड़ के नीचे अत्याधुनिक असलहों से लैस अर्द्धसैनिक बल के जवान बैठे थे। चारों तरफ दर्जनों की संख्या में वज्र वाहन और जवानों की गश्ती ने पूरे माहौल में एक भय और सन्नाटे की सिहरन व्याप्त कर दी थी। खैर, हम अपने दूसरे साथियों की खोज करने लगे, तो पता चला कि धरना कचहरी के बाहर सड़क पर हो रहा था। धरने के दौरान ही पता चला कि अब कचहरी में बरगद के पेड़ के नीचे धरना देने की ही नहीं, लाउडस्पीकर की भी मनाही है। थोड़ी देर में डंडा भांजते पुलिस के जवानों के साथ एक दरोगा आए और कहा- ‘परमीशन लिया है क्या?’, जवाब था ‘नहीं’, ‘तो फिर कैसे धरना दे रहे हो? भागो यहां से, नौटंकी बना लिया है’।

राजीव यादव

राजीव यादव

राजीव यादव

हम उस दिन दो युवकों की हिरासत में मौत को लेकर इलाहाबाद कचहरी में धरना स्थल पर पहुंचे। पर परंपरागत धरना स्थल यानी बरगद के पेड़ के नीचे अत्याधुनिक असलहों से लैस अर्द्धसैनिक बल के जवान बैठे थे। चारों तरफ दर्जनों की संख्या में वज्र वाहन और जवानों की गश्ती ने पूरे माहौल में एक भय और सन्नाटे की सिहरन व्याप्त कर दी थी। खैर, हम अपने दूसरे साथियों की खोज करने लगे, तो पता चला कि धरना कचहरी के बाहर सड़क पर हो रहा था। धरने के दौरान ही पता चला कि अब कचहरी में बरगद के पेड़ के नीचे धरना देने की ही नहीं, लाउडस्पीकर की भी मनाही है। थोड़ी देर में डंडा भांजते पुलिस के जवानों के साथ एक दरोगा आए और कहा- ‘परमीशन लिया है क्या?’, जवाब था ‘नहीं’, ‘तो फिर कैसे धरना दे रहे हो? भागो यहां से, नौटंकी बना लिया है’।

खैर थोड़ी देर की बहसों और मान-मनौव्ल के बीच हमने अपने आंदोलन के अधिकार, जिसे अराजकता का जामा पहना दिया गया है, का प्रशासन के रहमों-करम से इस्तेमाल किया और धरना दिया। यह हम जैसों के लिए परेशान करने वाली बात थी। मेरे दिमाग में धरने के दौरान बरगद का वह पेड़, कचहरी और परिसर में स्थापित शहीद लाल पद्मधर की प्रतिमा अनेक बिंब बना रही थी। बरगद का वह पेड़ मेरे जानने में अंग्रेजों के उस दौर का भी गवाह है जब युवा छात्र लाल पद्मधर ने तिरंगा फहराया और अंग्रेजों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। बरगद इसकी भी गवाही करता है कि अंग्रेजों के शासन और उसके बाद हमारे सबसे बड़े लोकतंत्र को कैसे स्थापित और संचालित किया जा रहा है। मुझे धरने पर बैठे लोगों और बरगद को देखकर एहसास हो रहा था कि हमारी व्यवस्था में कितना असुरक्षा बोध है।

बहरहाल तेज धूप में सड़क के किनारे बैठे बार-बार बरगद की छांह की कमी और एक मातृत्व भाव का अभाव बार-बार खल रहा था। तकरीबन पांच-छह साल पहले जबसे इलाहाबाद आया, तबसे मेरा और मेरे जैसे तमाम लोगों का बरगद से ऐसा रिश्ता था, जिसमें हम एक लोकतांत्रिक सुकून का एहसास करते थे। आज सड़क के किनारे वो सुकून जेहन से नदारद था।

बार-बार इन हालात के लिए अपने जैसों को ही कोसने का मन कर रहा था कि हमारे प्रतिरोध के धीमे पड़ते स्वर ने बरगद को दूसरी गुलामी दे दी। क्या वह हमें माफ करेगा और क्या हम इसका प्रायश्चित कर पाएंगे। धरने के साथी राघवेंद्र भाई ने कहा कि अगला धरना हम उस बरगद के पेड़ के नीचे करेंगे। थोड़ा सुकून हुआ पर लगा लोकतंत्र की लड़ाई में हम एक युग पीछे चले गए हैं। क्या देश के सारे बरगद गुलाम हो गए और अगर वे गुलाम हो गए तो क्या हम आजाद हैं? यह एक सवाल जिसका हम जैसों का इलाहाबाद में उत्तर देना या तर्क करना सार्वजनिक जगहों पर उचित नहीं समझा जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों उसी इलाहाबाद जहां से निकलने वाले स्वराज के आठों संपादकों को व्यवस्था परिवर्तन और मूल्यों की पत्रकारिता करने पर जेल या काला पानी हुआ, वहां के पत्रकारों ने लिखा कि कुछ लोग व्यवस्था परिवर्तन की बात कर गरीबों का माइंड वाश कर रहे हैं और लाल सलाम का नारा लगाते हैं। लाल सलाम यानी देश ही नहीं दुनिया की कम्युनिस्ट पार्टियों के अभिवादन का प्रतीक, क्या इतना खतरनाक हो गया है। इसी तरह के तर्क अंग्रेजों की गुलामी के दौर में इंकलाब को लेकर भी था।

‘व्यवस्था परिवर्तन’, क्या यह शब्द राष्ट्रद्रोह है? अगर है तो कटघरे में सबसे पहले अखबार आते हैं क्योंकि पत्रकारिता एक व्यवस्था परिवर्तन का मिशन है। बार-बार बरगद की इस गुलामी में मुझे पत्रकारों का हाथ दिख रहा था। थोड़ी-थोड़ी देर में कैमरों के चमकते फ्लैश और रंगरुटों के जूतों की धमक बार-बार हमें एक सिकुड़ते दायरे में रहने की हिदायत दे रही थी। हाल ही में पत्रकार और मानवाधिकार नेता सीमा आजाद को इलाहाबाद से व्यवस्था परिवर्तन के साहित्यों के साथ गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया। सीमा दिल्ली पुस्तक मेले से आ रहीं थी। जो साहित्य पुस्तक मेले से मिला उसे अवैध घोषित किए जाने पर व्यवस्था परिवर्तन के वाहकों को जहां पुलिस को सवालों को कटघरे में लाना था वहां उन लोगों ने सीमा को कटघरे में ला दिया। इसे लेकर मीडिया में जो माहौल था, वह बरगद के लिए नया नहीं था। उसने देखा था कि किस तरह अंग्रेजों के शासन में उनके बुलेटिनों में भी ऐसी ही खबरें आती थीं और उसके बाद हमारे लोकतंत्र के बरगद को लंबी कैद हो जाती थी।

इलाहाबाद की सोना उगलने वाली पत्थर की खदानें शोषण, भय और भुखमरी की खदानें हैं। क्या इसकी आवाज पत्रकार नहीं बनेगा? अगर वो बनेगा तो निःसंदेह इसे व्यवस्था परिवर्तन के जनान्दोलनों की ही श्रेणी में रखा जाएगा। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ढिढोरा पीटने वालों ने सिर्फ बाईलाइन की लालच में अपने जमीर को गिरवी रख दिया है। निष्पक्षता और संतुलन के चाहे जो भी मायने हैं, लेकिन उसमें प्रमुख जनपक्षधरता है। यह जन पक्षधरता बरगद की सबसे गहरी जड़ों का बनाए रखती है और हम जैसों को बरगद की लटें हर दौर में आवाज देती हैं कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता। धरने के दौरान बाहर से खबर करने आए पत्रकार मित्र जयप्रकाश त्रिपाठी से फोन पर हो रही बातचीत में मैंने बार-बार कहा- मित्र जरूर कचहरी आइएगा और बरगद के चारों ओर लोकतंत्र के नाम पर हो रहे तांडव को जरूर महसूस करने की कोशिश करिएगा।

लेखक राजीव यादव मानवाधिकर कार्यकर्ता हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मेरी भी सुनो

अपनी बातें दूसरों तक पहुंचाने के लिए पहले रेडियो, अखबार और टीवी एक बड़ा माध्यम था। फिर इंटरनेट आया और धीरे-धीरे उसने जबर्दस्त लोकप्रियता...

साहित्य जगत

पूरी सभा स्‍तब्‍ध। मामला ही ऐसा था। शास्‍त्रार्थ के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि किसी प्रश्‍नकर्ता के साथ ऐसा अपमानजनक व्‍यवहार...

मेरी भी सुनो

सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने घटिया खाने और असुविधाओं का मुद्दा तो उठाया ही, मीडिया की अकर्मण्यता पर भी निशाना...

समाज-सरोकार

रूपेश कुमार सिंहस्वतंत्र पत्रकार झारखंड के बोकारो जिला स्थित बोकारो इस्पात संयंत्र भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का इस्पात संयंत्र है। यह संयंत्र भारत के...

Advertisement