अरविंद केजरीवाल के खुलासे अब तमाशे बन कर रह गए हैं

आम आदमी पार्टी की घोषणा के साथ ही अरविंद केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं कि उनका उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं वरन् व्यवस्था परिवर्तन करना है। केजरीवाल व्यवस्था परिवर्तन की बात ऐसे कर रहे हैं जैसे मानो व्यवस्था कोई घर का बर्तन है, जिसे बदल कर नया बर्तन ले आएंगे। माना सारी बीमारियों की जड़ अंग्रेजों द्वारा दी गई यह व्यवस्था ही है, मगर क्या इसे बदलना इतना आसान है जितना केजरीवाल समझ रहे हैं?

जेसिका के हत्यारे के यहाँ नौकरी करते हुए भरोसेमंद पत्रकारिता हो सकती है?

Aam Aadmi Party : जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा का एक चैनल है जिसमें आजकल दीपक चौरसिया भरोसेमंद पत्रकार की नौकरी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के पुत्र मनु शर्मा के लिए पत्रकारिता करते हुए दीपक चौरसिया ने पिछले कुछ दिन से आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुन: वही एजेंडा चलाया हुआ है, जिसे कांग्रेस पहले चलाती रही है।