Arvind Kumar Singh : सुल्ताना डाकू…बीती सदी के शुरूआती सालों का देश का सबसे खतरनाक डाकू, जिससे अंग्रेजी सरकार हिल गयी थी…उसे पकडने के लिए सेना के 300 जवान लगे…लंदन से एक खास अधिकारी फ्रायड यंग बुलाए गए…जिम कार्बेट भी इस काम में लगे थे…सुल्ताना को पकड़ लिया गया औऱ फांसी दे दी गयी..लेकिन वो आज भी किस्सों कहानियों में है…उस पर बन नौटकी शायद सबसे लोकप्रिय रही…
यह सुल्ताना की दुर्लभ तस्वीर है जिसमें उसे बेड़ियों से जकड़ा हुआ है…आज भी सुल्ताना लोकजीवन में जीवित है…अगर जिम कार्बेट के नाम पर राष्ट्रीय अभयारण्य है तो नजीबाबाद के नवाब के बनाए किले को सुल्ताना का किला कहा जाता है….
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह के फेसबुक वॉल से.
उपरोक्त तस्वीर को बड़े साइज में देखने के लिए तस्वीर के उपर ही क्लिक कर दें.
One comment on “सुल्ताना डाकू की एक दुर्लभ तस्वीर देखिए”
लेखक यह बताना भूल गए कि एक ब्रिटिश महिला के प्रेमजाल में फंसाया गया था जहां दस्यु सम्राट सुल्तान सिंह को। पुलिस सार्जेंट थी।