धोखेबाज पत्रकार को सजा दिलाने के लिए विधवा की अपील

: इन्दौर की घटना : पत्रकार का नाम है सतीश जोशी : इन्दौर की एक विधवा महिला ने इन्दौर के धोखेबाज पत्रकार सतीश जोशी को सजा दिलाने के लिए अपील जारी की है. यह अपील पूरे पत्रकारिता जगत में चर्चा का केन्द्र बनी हुई है. अपील जारी करने वाली महिला का नाम इंदिरा राठौर है. उनके पति मोहनलाल राठौर का देहांत हो चुका है. इंदिरा इन्दौर की निवासी हैं. लिखित अपील की दूसरी तरफ नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र लगाया गया है ताकि अपील की विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं रहे. हम यहां पर इस अपील को जस की तस प्रस्तुत कर रहे हैं…