न्‍यूज नेशन को अलविदा कर आजतक में एसोसिएट एडिटर बनीं चारुल मलिक

अल्‍फा समूह के चैनल न्‍यूज नेशन को बड़ा झटका लगा है. चैनल की प्रमुख एंकर तथा एडिटर कम इंटरटेनमेंट हेड चारुल मलिक ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे एबीपी न्‍यूज को छोड़कर न्‍यूज नेशन पहुंची थीं. चारुल ने अपनी नई पारी आजतक चैनल के साथ शुरू की है. वे कुछ समय पहले ही न्‍यूज नेशन पहुंची थी. चारुल का जाना न्‍यूज नेशन के लिए बड़ा झटका है. चारुल आजतक में एसोसिएट एडिटर के पद पर ज्‍वाइन किया है. वे मुंबई में रहकर एंकरिंग करने के साथ इंटरटेनमेंट शोज की जिम्‍मेदा‍री भी संभालेंगी.