बिहार के औरंगाबाद से सूचना है कि इंडिया न्यूज में कार्यरत स्ट्रिंगर धीरज पांडेय को बिहार के सहकारिता मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामाधार सिंह ने फोन कर उल्टी-सीधी बातें कहीं और धमकी दी. मंत्री महोदय एक खबर दिखाए जाने से नाराज थे. घटना 21 अक्तूबर की है. इस दिन धीरज द्वारा भेजी गई एक खबर इंडिया न्यूज चैनल पर दिखाई गई.