साहित्‍यकार डा. जगदीश पांडेय का निधन

पटना। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, बिहार संस्कृत संजीवन समाज और दशाधिक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं के अध्यक्ष डॉ. जगदीश पांडेय का सोमवार रात्रि 11 बजे एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनके निधन से संपूर्ण साहित्यिक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके पार्थिव शरीर को राजेन्द्रनगर स्थित मनोरमा भवन में मंगलवार को दर्शनार्थ रखा गया था जहां दिन भर साहित्यकारों और संस्कृतकर्मियों का तांता लगा रहा। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा।