भारत के सौ अमीरों में चार मीडिया घरानों के मालिक भी शामिल

मशहूर बिजनेस पत्रिका फोर्ब्‍स द्वारा सौ अमीर भारतीयों की सूची घोषित की गई है. इस लिस्‍ट में मुकेश अंबानी पहले पायदान पर हैं, जबकि लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल दूसरे तथा अजीम प्रेमजी तीसरे नम्‍बर पर हैं. पर इन सबके बीच चार मीडिया मुगल भी सौ अमीर भारतीयों में अपना स्‍थान बनाने में सफल रहे हैं. इस सूची में सबसे ऊपर जी नेटवर्क के सुभाष चंद्रा का नाम है. सुभाष चंद्रा 22वें स्‍थान पर हैं. उनके ठीक बाद यानी 23वे स्‍थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन के भाई और सन टीवी के कर्ताधर्ता कलानिधि मारन हैं.