गूगल ने बदला जी मेल का रंग रूप, जल्‍द होगा पेश

गूगल ने अपने मुफ्त ई-मेल सेवा को नया रूप दिया है। इसमें नए थीम के साथ चीजों को सलीके से पेश किया गया है जो इसे आकषर्क बनाता है। अगले कुछ दिन तक ई- मेल उपयोग करने वाले अपने इनबाक्स के दाहिने तरफ स्थित लिंक के जरिए नए जीमेल पर जा सकते हैं।

अब नए अवतार में लांच होगा गूगल टीवी

गूगल नए सिरे से अपने टीवी को आकार देने जा रहा है। उसका इरादा इंटरनेट टीवी के बढ़ते बाजार में अपने अन्य उत्पादों की तरह ज्यादा से ज्यादा हिस्सा बटोरने का है। यह तब है जब गूगल टीवी को लांचिंग के लगभग वर्ष भर बाद भी वेब सेवी का ठंडा-गर्म रिस्पांस ही मिला है। इस कड़ी में गूगल ने पिछले दिनों गूगल टीवी सर्विस का नया वर्जन प्रस्तुत किया है। साथ ही उसने घोषणा की है कि वह सौ के लगभग ऑनलाइन चैनल भी शुरू करेगा। ऑरिजनल वीडियो प्रोग्रामिंग से जुड़े ये चैनल यू-ट्यूब पर लांच किए जाएंगे।