हमार टीवी से खबर आ रही है कि वरिष्ठ पत्रकार कुमार राजेश ने चैनल के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें चैनल हेड बनाया गया है. कुमार राजेश इसके पहले एनडीटीवी वर्ल्डवाइड के साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़े हुए थे. इसके पहले वे मौर्य टीवी के चैनल हेड थे. कुमार राजेश इंडिया टीवी, आजतक, लाइव इंडिया जैसे चैनलों में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. उदय चंद्रा के इस्तीफा के बाद से ही चैनल हेड का पद खाली था.