पेड न्यूज को लेकर पूरे देश में हलचल है. प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में पनपे इस रोग का लोग विरोध कर रहे है, इसके बावजूद तमाम अखबार चोरी छिपे अब भी पेड न्यूज छाप रहे हैं. हालांकि पिछले दिनों हिंदुस्तान ने यूपी चुनाव के दौरान पेड न्यूज न छापने का वादा किया है, अपने वादे पर वह कितना खरा उतरेगा यह तो आने वाला समय बताएगा. पर उसकी पहल सराहनीय हैं पर इसके उलट गोवा में अंग्रेजी दैनिक हेराल्ड नैतिक तकाजों को ताख पर रखते हुए जमकर पेड इंटरव्यू छाप रहा है.