जर्नलिज्म के क्षेत्र में 2011 में किए गए उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए साप्ताहिक पत्रिका तहलका और द वीक को संयुक्त रूप से इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (आईपीआई) इंडिया पुरस्कार से नवाजा गया है। आईपीआई के इंडियन चैप्टर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक तहलका को कर्नाटक में श्रीराम सेना के 'रेंट ए राइट' तरीके को उजागर करने के कारण इस पुरस्कार से नवाजा गया है।