लखनऊ फिल्‍मोत्‍सव में दिखा स्त्रियों का प्रतिरोध संघर्ष

जन संस्कृति मंच के तत्वावधान में आयोजित चौथा लखनऊ फिल्म समारोह 21 अक्टूबर की शाम उप्र संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला, लखनऊ में शुरू हुआ और 23 अक्टूबर तक चला। इस बार के लखनऊ फिल्म समारोह की मुख्य थीम ‘स्त्री संघर्ष और कला’ थी। फिल्म फेस्टिवल महिलाओं के संघर्ष पर बनी फिल्मों पर केन्द्रित रहा। फेस्टिवल में फिल्मों का चयन भी इसी थीम पर किया गया। फिल्म फेस्टिवल में महिला फिल्मकारों की फिल्मों को खास तौर पर शामिल किया गया था ताकि सिनेमा में महिला फिल्मकारों के योगदान को अलग से रेखांकित किया जा सके।