कल्‍पतरु एक्‍सप्रेस में बंटी मिठाइयां और मिला बोनस

हाथरस : बड़े-बड़े बैनर वाले अखबार के दफ्तरों में दिवाली के मौके पर कर्मचारी मुंह मीठा करने के लिए भी तरसते देखे गए, परन्‍तु एक साल पहले ही लांच हुए कल्‍पतरू एक्‍सप्रेस ने इन बड़े बैनर के अखबारों के गाल पर तमाचा जड़ दिया. कल्‍पतरू एक्‍सप्रेस प्रबंधन ने अपने कार्यालय में कर्मचारियों को मथुरा की प्रसिद्ध मिठाई व सेलरी का 60 प्रतिशत बोनस देकर उनकी दिवाली खुशियों से सराबोर कर दी.