अभी नहीं तय हो सका कांडा और अरुणा पर आरोप, सुनवाई टली

दिल्ली : पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में अदालत में सुनवाई टल गई। इसमें हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं हरियाणा न्‍यूज के मालिक गोपाल गोयल कांडा तथा उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढा आरोपी हैं। इस मामले में रोहिणी कोर्ट स्थित जिला जज एसके सरवरिया की अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई चल रही है। शुक्रवार को दोनों पक्षों की ओर से आरोप तय करने को लेकर बहस होनी थी, लेकिन विशेष लोक अभियोजक राजीव मोहन के नहीं आने के कारण अदालत ने सुनवाई को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया। अब मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी।

गीतिका पर ही नहीं, बीस महिलाओं पर बरसी थी गोपाल कांडा की कृपा

हरियाणा न्‍यूज के मालिक गोपाल कांडा की रंगीनमिजाजी ही उसकी मुसीबत बन गई है. पहले गीतिका और अब उसकी मां ने आत्‍महत्‍या कर के इसकी पूरी जिम्‍मेदारी कांडा एवं उसकी सहायक अरुणा चड्ढा पर डाल दी है. पुलिस की जांच में कांडा के कई छिपे सच, उसकी रंगीनमिजाजी और सरकार को चूना लगाने का प्लानिंग भी सामने आ गई है. गोपाल कांडा ने अपनी 39 कंपनियों में 20 महिलाओं को डायरेक्टर के पद तक पहुंचाया.