‘आपको सिर्फ मसाला चाहिए’, अन्‍ना ने भी दीपक चौरसिया पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। दीपक चौरसिया को तो आप जानते ही होंगे। आजतक के जरिए टीवी चैनल की दुनिया में आए। फिर डीडी न्यूज भी गए और अब कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा के इंडिया न्यूज चैनल में मुख्य संपादक की नौकरी कर रहे हैं। यहां से पहले वे एबीपी न्यूज में नौकरी कर रहे थे। वैसे भी चौरसिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं। चाहे भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मारकंडेय काटजू द्वारा उन्हें धमकाने की बात हो या फिर आम आदमी पार्टी से टकराव की बात हो, दीपक चौरसिया ने भी एक तरह से खुद को चर्चित करने के लिए बॉलीवुड का सा फार्मूला ढूंढ लिया लगता है। जहां हर फिल्म को चर्चित करवाने के लिए एक नया विवाद पैदा करना पड़ता है। यही हालत इन महोदय की है।