सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मचारियों के लिए न्यायमूर्ति मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ दायर याचिका पर इस सप्ताह बहस नहीं हो सकी. पिछली सुनवाई 14 फरवरी को हुई थी, जिसके बाद अगली तारीख 26, 27 और 28 फरवरी तय की गई थी. परन्तु दो सदस्यी बेंच के नहीं बैठने के चलते इसे अगले सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया है. अब अगली सुनवाई 5 से 7 मार्च तक होगी.
Tag: majithiya
मजीठिया वेज बोर्ड : पीटीआई ने अपना पक्ष रखा, अगली बहस 26 फरवरी से
सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मचारियों के लिए न्यायमूर्ति मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ दायर याचिका पर गुरुवार को पीटीआई की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल ने बहस की. बहस अभी भी जारी रहेगी. हालांकि अगले सप्ताह इस पर सुनवाई नहीं की जाएगी. अगली बहस 26, 27 एवं 28 फरवरी को होगी, जिसमें सरकार तथा पत्रकार संगठनों के वकील अपना पक्ष रखेंगे. इसके पहले वेणुगोपाल ने आईएनएस की तरफ से भी अपना पक्ष रखा था. वे पीटीआई एवं आईएनएस दोनों के वकील है.
मजीठिया वेज बोर्ड : टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपना पक्ष रखा, बहस आज भी जारी
सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मचारियों के लिए न्यायमूर्ति मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ दायर याचिका पर बहस बुधवार को भी जारी रहेगी. मंगलवार को टाइम्स ऑफ इंडिया के प्रबंधन ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा. टीओआई की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता पीपी राव ने बहस की तथा प्रबंधन का पक्ष कोर्ट के सामने रखा. आज और कल यानी गुरुवार तक कोर्ट में प्रबंधन अपना पक्ष रखेगा. माना जा रहा है कि यह सुनवाई अगले सप्ताह तक चल सकती है.