दैनिक भास्कर के चैनल बीटीवी से खबर है कि रवींद्र कैलासिया ने इस्तीफा दे दिया है. वे इस चैनल के संपादक थे. रवींद्र अपनी नई पारी दैनिक जागरण समूह के अखबार नवदुनिया के साथ करने जा रहे हैं. नईदुनिया का भोपाल में नवदुनिया के नाम से प्रकाशन होता है. रवींद्र को यहां पर न्यूज एडिटर बनाया जा रहा है. संभावना है कि वे 1 मार्च को अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे.