अमेरिका से शालिनी एक डाक्यूमेंट्री बनाने भारत आईं. एक अमेरिकी आर्गेनाइजेशन ने उनकी भारत यात्रा प्रायोजित की थी. वे दक्षिण भारत के एक होटल में रुकी थीं. होटल के वेटर ने रेप की कोशिश की. तब वे सो रही थीं. वेटर ने उनका मुंह दबा लिया. वे घुटन महसूस करने लगीं. मुंह से खून बहने लगा. वो उस दरिंदे से खुद को बचाने में पूरी उर्जा के साथ जुट गईं. आखिर में उस वेटर ने जब यह देखा कि शालिनी के अंत तक भरपूर विरोध के कारण वह अपनी वहशियाना हरकत में कामयाब नहीं हो पाएगा तो उसने यह कहकर शालिनी को छोड़ा कि होटल के मैनेजर से उसकी शिकायत बिलकुल न करे.
Tag: rape
भूख से तड़पती कम उम्र की तीन बहनों के साथ बलात्कार और हत्या
महाराष्ट्र के एक गांव की हृदयविदारक घटना है. 11, 9 और 5 साल की तीन बहनें भूख से तड़प रही थीं. उनके पिता मर चुके हैं. मां मजदूरी करती हैं, सो वो घर से दूर थीं. घर पर खाने को कुछ नहीं था. भूख से बेहाल बहनें घर से निकल गईं और पास के सड़क पर चल रहे ढाबे के पास पहुंच गईं. चार दिन बाद उन तीनों की लाश मिली. तीनों के साथ भयानक तरीके से बलात्कार किया गया था. फिर उनकी हत्या करके उन्हें कुआं में फेंक दिया गया.