इंदौर : स्व. रवीन्द्र शाह की स्मृति में बुधवार संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। उल्लेखनीय है कि ठीक एक साल पूर्व 20 फरवरी, 2012 को एक सड़क दुर्घटना में श्री शाह का असामयिक निधन हो गया था। 'अस्त न होगा रवि' शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन संस्था परितृप्ति और युवा वाग्मी सभा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर गौतम काले, राकेश नागर, शिफा अंसारी और साथियों ने कई गीत प्रस्तुत किए।
Tag: ravindra shah
रवींद्र शाह की पहली पुण्यतिथि पर म्यूजिकल श्रद्धांजलि देने की तैयारी
रवींद्र शाह की पहली पुण्यतिथि के मौके पर इंदौर में म्यूजिकल श्रद्धांजलि देने की तैयारी की गई है. पिछले साल 20 फरवरी को रवींद्र शाह का निधन एक सड़क दुर्घटना के दौरान हो गया था. रवींद्र शाह संगीत के बहुत बड़े प्रेमी थी. इसी कारण उनके चाहने-जानने वालों ने उनकी याद में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस बारे में एक मेल फारवर्ड कर सभी को सूचित किया जा रहा है. अगर आप तक मेल न पहुंची हो तो नीचे दिए गए संदेश को पढ़ें और प्रोग्राम के लिए खुद को निमंत्रित महसूस करें…