स्‍पेशल प्रोग्राम इंचार्ज नवीन कुमार का साधना से इस्‍तीफा

साधना न्‍यूज से खबर है कि नवीन कुमार को बाहर कर दिया गया है. प्रबंधन ने नवीन से इस्‍तीफा मांगा था. वे साधना में स्‍पेशल प्रोग्राम के प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे. क्राइम, वन टू वन समेत कृषि व अन्‍य कई स्‍पेशल कार्यक्रम नवीन कुमार के जिम्‍मे ही था. साधना न्‍यूज से जाने के बाद नवीन कहां ज्‍वाइन करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि वे प्रबंधन की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सके, जिससे उनकी विदाई कर दी गई.

साधना यूपी-उत्‍तराखंड चैनल की हालत खराब, दर्जनों हो चुके हैं बाहर

साधना यूपी-उत्‍तराखंड चैनल के हालात पिछले कुछ दिनों में बहुत बदतर हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में दर्जनों लोग इस चैनल से बाहर चले गए हैं तो कुछ को प्रबंधन ने बाहर कर दिया. सूत्रों का कहना है कि इस चैनल से जाने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. कुछ लोग इस तरह का माहौल पैदा कर रहे हैं ताकि लोग छोड़कर जाएं तो वे अपने लोगों को चैनल में लेकर आएं. कुल मिलाकर काम कर रहे कर्मचारी तनाव तथा परेशानी से जूझ रहे हैं.

साधना न्‍यूज से अवनीश एवं राकेश की पारी खतम

साधना न्‍यूज, देहरादून से खबर है कि यहां छंटनी शुरू हो गई है. प्रबंधन ने यहां से दो लोगों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. अवनीश पाल एवं राकेश रावत को चैनल से हटा दिया गया है. अवनीश पाल लम्‍बे समय से साधना के साथ रिपोर्टर के रूप में जुड़े हुए थे. राकेश रावत कैमरामैन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. खबर आ रही है कि यूपी-उत्‍तराखंड में कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं. इसके पहले लखनऊ में दो लोग साधना न्‍यूज से इस्‍तीफा देकर समाचार प्‍लस चले गए थे.