डर्टी पिक्चर : नसीर घटिया, विद्या शानदार

विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर देखने का मौक़ा मिला.. इसके पहले महीनों से पीआर वालों की कृपा से चल रहे प्रोमो की भीड़ में लगता था कि फिल्म बनाने वालों ने प्रचार प्रसार के लिए खूब पैसा झोंका है, इसलिए लग रहा था कि डर्टी पिक्चर भी बाकी फिल्मों जैसी ही एक फिल्म होगी जिसमें हर तरह के मसाले अपनाए गए होंगे. फिल्म की कहानी वगैरह भी वैसी ही थी. हर तरह का मसाला था. नसीरुद्दीन शाह जैसे समर्थ अभिनेता की घटिया एक्टिंग थी. नसीर आम तौर पर ऐसी रद्दी एक्टिंग नहीं करते. लेकिन ६५ साल की उम्र में जो काम मिलता है, वह कर लेना ठीक रहता है.

मीडिया को काबू करने का काम कहीं न्यायपालिका तो नहीं करेगी!

मीडिया को भी संभल कर रहने का संदेश बहुत ही साफ़ ज़बान में मिलना शुरू हो गया है. देश के सबसे बड़े अंग्रेज़ी अखबार से जुड़े हुए अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल ने पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे मामलों से पर्दा उठाया है कि कुछ नेताओं के लिए बहुत ही मुश्किल पैदा हो गयी है. सुरेश कलमाड़ी के कारनामों के बारे में लगभग हर शुरुआती जानकारी इसी चैनल से आई. हालांकि कलमाडी साहब मुगालते में रहे लेकिन आखिर में घिर गए और आजकल जेल की हवा खा रहे हैं.

श्रीलाल शुक्‍ल की मौत और मेरे अंदर के खन्‍ना मास्‍टर साहब

राग दरबारी वाले शुकुल जी की मौत हो गयी. होनी ही थी. बुज़ुर्ग थे. उनकी मौत के बाद अपनी भी छाती में शूल चुभ रहा है. लगता है जैसे अपने ही सगे काका मर गए हों. दरअसल श्रीलाल शुक्ल के राग दरबारी ने ज़िंदगी में कहीं बहुत अंदर तक जाकर अपने को संबल दिया था. हालांकि किसी परीक्षा में हम कभी फेल नहीं हुए लेकिन ज़िंदगी के ज़्यादातर इम्तिहानों में अपने रिज़ल्ट वही रहे. हर बार फेल होना.

”गांधी ऑफ द मंथ” हिंदी में हो रही डब, हार्वी काइटेल निभा रहे मुख्‍य भूमिका

जब भी कोई अमरीकी या ब्रिटिश अभिनेता या निर्देशक भारत में बन रही किसी फिल्म पर काम करता है, वह बड़ी खबर बनती है. बोलती फिल्मों के शुरू होने के बाद यह परंपरा लगभग ख़त्म हो गयी थी लेकिन अस्सी के दशक के शुरुआती वर्षों में रिचर्ड एटनबरो ने गाँधी फिल्म बनाकर इस रिवाज़ को बहुत ही धमाकेदार तरीके से ताक़त दी. गांधी फिल्म को बहुत सारे आस्कर अवार्ड मिले थे. उसके बाद इस श्रेणी की फिल्मों में स्लमडाग मिलेनियर का नाम लिया जा सकता है. हालीवुड की फ़िल्मी दुनिया और भारत के सबंधों में ताज़ा घटना अमरीकी अभिनेता हार्वी काइटेल की नई फिल्म को लेकर है.