श्री न्‍यूज ने की आठ जिलों में नए स्ट्रिंगरों की नियुक्ति

श्री न्‍यूज से खबर है कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों के स्ट्रिंगरों को हटाकर नए स्ट्रिंगर बनाए गए हैं. अजय उपाध्‍याय के आने के बाद से श्री न्‍यूज प्रबंधन अपनी टीम को मजबूत करने की कवायद में जुटा हुआ है ताकि चैनल को पहचान दिलाई जा सके. पिछले एक साल से यूपी में संचालित हो रहा श्री न्‍यूज अपनी पहचान नहीं बना पाया है. इसलिए नए और ऊर्जावान लोगों को चैनल से जोड़ा जा रहा है. राजीव प्रताप सैनी को पश्चिमी यूपी का हेड बनाए जाने के बाद इस रीजन में आने वाले जिलों के स्ट्रिंगरों को भी बदल दिया गया है.

राजीव प्रताप बने श्री न्‍यूज में स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट

श्री न्‍यूज में इस समय बदलावों का दौर चल रहा है. पूरी टीम को नए तरीके से रीस्‍ट्रक्‍ट किया जा रहा है. मेरठ, आगरा, कानपुर तथा वाराणसी में ब्‍यूरो बनाए जा रहे हैं. मेरठ से खबर है कि वरिष्‍ठ पत्रकार राजीव प्रताप सैनी को स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट बनाकर वेस्‍ट यूपी का हेड बना दिया गया है. उनके पास मेरठ के अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, श्‍यामली, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़ की जिम्‍मेदारी है. राजीव मेरठ के ब्‍यूरो हेड के रूप में काम करेंगे.

श्री न्‍यूज से मोहन, सत्‍येंद्र, विकास एवं सौरभ का इस्‍तीफा

लाइव इंडिया से खबर है कि मोहन सिंह ने अपनी नई पारी शुरू की है. उन्‍हें मैनेजर ऑफ फैकेल्‍टी बनाया गया है. वे इसके पहले श्री न्‍यूज में प्रोडक्‍शन हेड के पद पर कार्यरत थे. कुछ समय पूर्व उन्‍होंने श्री न्‍यूज की आंतरिक स्थिति से परेशान होकर इस्‍तीफा दे दिया था. मोहन ने श्री न्‍यूज के अलावा सहारा, न्‍यूज एक्‍स, पी7 न्‍यूज, टाइम्‍स नाऊ समेत कई चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 

इशरत अंजुम ने श्री न्‍यूज ज्‍वाइन किया

श्री न्‍यूज से खबर है कि आउटपुट हेड अजय सिंह के इस्‍तीफा देने के बाद प्रबंधन ने उनके स्‍थान पर इशरत अंजुम को नया आउटपुट हेड बनाया है. उन्‍होंने पी7 न्‍यूज से इस्‍तीफा देकर श्री न्‍यूज ज्‍वाइन किया है. इससे पहले वे जी न्‍यूज, इंडिया टीवी और इंडिया न्‍यूज को भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. माना जा रहा है कि श्री न्‍यूज में आने वाले समय में कुछ और बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

श्री न्‍यूज से आठ लोगों का इस्‍तीफा, चैनल में हड़कम्‍प

श्री न्‍यूज चैनल से खबर है कि यहां की परिस्थितियों एंव आंतरिक राजनीति से आजिज आकर आठ लोगों ने चैनल से इस्‍तीफा दे दिया है. ये सभी लोग पहले से चैनल से जुड़े हुए थे. इन्‍हें आरपीएम का नजदीकी माना जाता था. इस्‍तीफा देने वालों में मधुकांत श्रोतिय, अजय सिंह, शैलेश सिंह, उस्‍मान, शैलेंद्र कुमार, शशिकांत, प्रीति और पूजा कुमारी शामिल हैं. माना जा रहा है कि कुछ और लोग इस चैनल से इस्‍तीफा दे सकते हैं.

प्रभात शूंगलू बने श्री न्‍यूज के मैनेजिंग एडिटर

श्री न्‍यूज से खबर आ रही है कि कंसल्टिंग एडिटर प्रभात शूंगलू को प्रमोट करके मैनेजिंग एडिटर बना दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरपीएम यानी एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के इस्‍तीफा देने का कारण भी यही प्रमोशन है. सूत्रों का कहना है कि लगभग बीस दिन पहले आरपीएम एवं प्रभात शूंगलू के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद प्रभात ने कार्यालय जाना बंद कर दिया था. अब प्रभात एडिटर इन चीफ अजय उपाध्‍याय के नजदीकी माने जाते हैं, लिहाजा उनकी नाराजगी को उन्‍हें प्रमोट करके दूर किया गया.