मीडिया में जाने के दो ही रास्‍ते, जुगाड़ या फिर मोटी रकम वसूलने वाले मीडिया स्‍कूल

आदरणीय महोदय, मैंने अपने एक पत्रकार मित्र से आपके पोर्टल के बारे में लगभग एक साल पहले सुना और तब से घर रहने पर प्रतिदिन मैं इस पोर्टल को जरुर देखता हूँ. इस पोर्टल पर विज्ञापित कई समाचार पत्रों और चैनलों में रिपोर्टर के लिए आवेदन भी किया, किन्तु कहीं से कोई जवाब नहीं आया. यहाँ तक कि मैंने अपना रिज्यूमे आपको भी भेज कर आपसे सहायता की अपील की थी.