पत्रकार आत्महत्या मामले के बाद थाना प्रभारी का तबादला

डबवाली : पत्रकार सतीश मोदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में डबवाली के सिटी थाना प्रभारी रवि खुंडिया का तबादला सिरसा कर दिया गया है। उनके स्थान निरीक्षक दलीप सिंह को डबवाली थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पत्रकार सतीश मोदी ने 17 फरवरी को बठिडा में जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली थी। सतीश मोदी की जेब से मिले सुसाइड नोट में डबवाली के डीएसपी पूर्ण चंद पंवार और तत्कालीन थाना प्रभारी रवि खुंडिया सहित नौ पर कथित तौर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।