दैनिक जागरण का स्टाफ रिपोर्टर तिहाड़ जेल में बंद, डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप

दैनिक जागरण कार्यालय फिरोजपुर में पिछले दस वर्ष से सेवाएं दे रहे विजय शर्मा के बारे में पता चला है कि वे इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं.  बताया जाता है कि उन पर दिल्ली में डेढ़ करोड़ रूपए की ठगी का आरोप है. जानकारी के मुताबिक बिहार के सांसद पप्पू यादव के रिश्तेदारों का रोहिणी साऊथ में करीब पांच करोड़ रूपए का एक प्लॉट पड़ा था और विजय शर्मा ने अपने मामा व फिरोजपुर के आढ़तिया धर्मपाल वलायत के साथ मिलकर जॉली पॉवर ऑफ अटार्नी तैयार की और उस प्लॉट को हरियाणा के एक पॉलीटीशियन को बेच डाला.