राजेश शर्मा के अखबार पंजाब की शक्ति के संपादक रहे नवीन गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी जालंधर में दैनिक सवेरा टाइम्स के साथ शुरू की है. उन्हें अखबार में एक्जीक्यूटिव एडिटर बनाया गया है. नवीन पिछले दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. पंजाब की शक्ति की लांचिंग लुधियान से नवीन गुप्ता के नेतृत्व में ही हुई थी, परन्तु मालिक के कानूनी पचड़े में फंस जाने से अखबार आर्थिक रूप से बदतर स्थिति में पहुंच गया, जिसके बाद नवीन से इसे अलविदा कह दिया.
नवीन गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, मुजफ्फरनगर से रिपोर्टर के रूप में की थी. इसके बाद वे दैनिक भास्कर हरियाणा से जुड़े यहां लम्बे समय रहने के बाद उनका तबादला दिल्ली के लिए हो गया. यहां भी लम्बे समय तक उन्होंने भास्कर को सेवा दी. यहां से इस्तीफा देने के बाद वे दिल्ली में ही दैनिक जागरण से जुड़ गए. इसके बाद जागरण से इस्तीफा देकर वे दुबारा पंजाब में दैनिक भास्कर से जुड़े. भास्कर से इस्तीफा देने के बाद से पंजाब की शक्ति से जुड़ गए थे.