न्‍यूज नेशन को अलविदा कर आजतक में एसोसिएट एडिटर बनीं चारुल मलिक

अल्‍फा समूह के चैनल न्‍यूज नेशन को बड़ा झटका लगा है. चैनल की प्रमुख एंकर तथा एडिटर कम इंटरटेनमेंट हेड चारुल मलिक ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे एबीपी न्‍यूज को छोड़कर न्‍यूज नेशन पहुंची थीं. चारुल ने अपनी नई पारी आजतक चैनल के साथ शुरू की है. वे कुछ समय पहले ही न्‍यूज नेशन पहुंची थी. चारुल का जाना न्‍यूज नेशन के लिए बड़ा झटका है. चारुल आजतक में एसोसिएट एडिटर के पद पर ज्‍वाइन किया है. वे मुंबई में रहकर एंकरिंग करने के साथ इंटरटेनमेंट शोज की जिम्‍मेदा‍री भी संभालेंगी.

आजतक से इस्‍तीफा देकर रतिश पहुंचे न्‍यूज नेशन

: गौरी भी देंगी इस्‍तीफा : आजतक से खबर है कि रतिश शिवम त्रिवेदी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे प्रोड्यूसर थे तथा रन डाउन की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे. रतिश अपनी नई पारी अल्‍फा समूह के चैनल न्‍यूज नेशन के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍हें यहां पर सीनियर प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे पिछले पांच सालों से आजतक को अपनी सेवाएं दे रहे थे. रतिश ने करियर की शुरुआत कानपुर में अमर उजाला के साथ की थी. इसके बाद वे स्‍टार न्‍यूज से जुड़ गए. स्‍टार न्‍यूज से इस्‍तीफा देने के बाद आजतक ज्‍वाइन कर लिया था.

आजतक के रिपोर्टर ने वसूला विधायक से करवा चौथ का शगुन!

बात किसी दूर-दराज के इलाके की नहीं, राजधानी दिल्ली की है। द्वारका क्षेत्र के विधायक सुमेश शौकीन नाम के ही नहीं, काम के भी शौकीन हैं। वे हर साल करवा चौथ पर द्वारका में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करते हैं और उसमें सैकड़ों महिलाओं को मेहंदी लगाने का आयोजन होता है व इलाके के परिवारों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी। पिछली बार उनके इस कार्यक्रम को मीडिया में पर्याप्त जगह नहीं मिली थी इसलिए इस बार उन्होंने अपने एक पत्रकार मित्र को पब्लिसिटी का जिम्मा सौंपा। पत्रकार ने कई चैनलों और अखबारों के ऑफिस में इनवाइट भेजा और रंग-बिरंगे कार्यक्रम की झलक दिखाने का जिक्र किया।

राहुल कंवल करेंगे सीधी बात, एमजे का क्‍या होगा!

आजतक से बड़ी खबर है. प्रभु चावला की विदाई के बाद 'सीधी बात' करने वाले एमजे अकबर अब इस कार्यक्रम में नहीं दिखेंगे. इस साप्‍ताहिक हिंदी टॉक शो को हेडलाइंस टुडे के एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर राहुल कंवल होस्‍ट करेंगे. राहुल प्रतिभाशाली जर्नलिस्‍ट हैं, पर एमजे अकबर क्‍यों इस शो से खुद को अलग किया या उन्‍हें अलग कर दिया गया, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. प्रभु चावला की विदाई के बाद से एमजे ही इस शो को होस्‍ट कर रहे थे.