राघवेंद्र नारायण मिश्र अमर उजाला, जम्मू के समाचार संपादक बनाए गये हैं। वे पॉलिटकल ब्यूरो की भी जिम्मेवारी देखेंगे। पिछले दिनों नेशनल दुनिया में आलोक मेहता की हालत गड़बड़ाने के बाद नेशनल दुनिया के पटना ब्यूरो प्रमुख के रूप में काम कर रहे राघवेद्र नारायण मिश्र का तबादला दिल्ली कर दिया गया था। इस तबादले को उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया के आरंभ के रूप में देखा जा रहा था।
Tag: au
मेरठ से जल्द लांच होगा अमर उजाला का ‘माई सिटी’
अमर उजाला, मेरठ में अब अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है. इसकी जिम्मेदारी संपादक राजीव सिंह को सौंपी गई है. मेरठ यूनिट के साथ अमर उजाला का भावनात्मक रिश्ता है. अखबार के निदेशक रहे अतुल माहेश्वरी कभी इस यूनिट की जिम्मेदारी संभाला करते थे. इसलिए यहां पर अखबार को अन्य अखबारों को कड़ा टक्कर देने के लिए 'माई सिटी' लांच करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल माई सिटी लखनऊ एवं कानपुर से प्रकाशित हो रहा है.
संदीप दुबे एवं संजय सिंह अमर उजाला पहुंचे, बबिता आनंद का नेशनल दुनिया से इस्तीफा
अमर उजाला, कानपुर से खबर है कि दो लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. दैनिक भास्कर, छत्तीसगढ़ से इस्तीफा देकर संदीप दुबे ने कानपुर में अमर उजाला ज्वाइन किया है. उन्हें यहां पर सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. संदीप कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके अलावा संजय सिंह भी राष्ट्रीय सहारा, कानपुर से इस्तीफा देकर अमर उजाला ज्वाइन किया है. उन्हें जूनियर सब एडिटर बनाया गया है. दोनों लोग डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
अमर उजाला, बरेली से जेपी शर्मा का इस्तीफा, विपुलराज की जिम्मेदारी बदली
अमर उजाला, बरेली से खबर है कि जेपी शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे तथा डेस्क इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जेपी शर्मा का कुछ समय पहले ही चंडीगढ़ से बरेली के लिए तबादला किया गया था. बीच में वे बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद वे छुट्टी पर चल रहे थे. जेपी अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.