लखनऊ से लांच हुआ चेतना मंच, राजेश श्रीनेत बने संपादक

नोएडा से प्रकाशित मिडे डे दैनिक चेतना मंच अब अपना विस्‍तार शुरू किया है. अखबार का संस्‍करण नोएडा के साथ लखनऊ से भी प्रकाशित होगा. लखनऊ एडिशन का संपादक वरिष्‍ठ पत्रकार राजेश श्रीनेत को बनाया गया है. राजेश श्रीनेत लम्‍बे समय तक अमर उजाला के साथ रहे हैं. वे उजाला को बरेली तथा इलाहाबाद में अपनी सेवाएं दी हैं. हिंदुस्‍तान, वाराणसी की लांचिंग भी राजेश श्रीनेत ने ही कराया था. हिंदुस्‍तान के आरई के रूप में इन्‍होंने अखबार को पहचान दी थी. यहां से इस्‍तीफा देने के बाद वे लखनऊ में रहकर खुद की एक पत्रिका का प्रकाशन करने लगे थे. इसके बाद सहारा प्रबंधन ने इन्‍हें आरई बनाकर देहरादून के लांचिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी थी. बाद में उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया था.