: खूबसूरत ढलानों पर : क्या मनुष्य होना कोई अपराध है? संवेदनशील और सहज होना पाप है? स्वार्थ से परे या परोक्ष और सूक्ष्म आत्मीय, अतीन्द्रीय स्वार्थ के साथ किसी के दुख में, किसी की पीड़ा में उसके साथ हो जाना या उसे साथ ले लेना कोई कपट है, कोई छल है? कभी-कभी बहुत अटपटे सवाल मन में उठते हैं और उनके जवाब नहीं मिलते। यद्यपि इन सवालों की आज की इस तथाकथित सभ्य दुनिया में कोई गुंजाइश नहीं रह गयी है लेकिन उस मन का क्या करें, जो मेरा है, उन लोगों का क्या करें, जिनके पास मेरे जैसा ही मन है।
Tag: dr subhash rai
श्रीलालजी तिकड़मों से अनजान नहीं थे पर उसकी परवाह नहीं की
श्रीलाल जी कहा करते थे कि कोई काम करना हो तो यह समझ कर करो कि मृत्यु तुम्हारे सिर पर खड़ी है और कोई विद्या सीखनी हो तो यह समझकर सीखो कि तुम अजर-अमर हो। यह शायद उनके जीवन का मंत्र था और हर किसी के लिए यह सफलता का महामंत्र बन सकता है। मंत्र वही दे सकता है, जो स्वयं सिद्ध हो, असिद्ध का मंत्र फलता नहीं, काम नहीं करता। कौन अस्वीकार कर सकता है इस बात से कि वे साहित्य के संत थे, अपनी कला के सिद्ध थे।