मुंबई : मकोका की विशेष अदालत ने मिड डे के वरिष्ठ अपराध संवाददाता ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार पत्रकार जिग्ना वोरा की पुलिस हिरासत की अवधि नौ दिसंबर तक बढ़ा दी है। अभियोजक दिलीप शाह ने दलील दी कि पिछले कुछ दिनों में नए तथ्य सामने आए हैं और इसकी जांच किए जाने की जरूरत है। इसके बाद अदालत ने वोरा की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ा दी। दिलीप शाह ने यह भी दावा किया कि वोरा जांच में सहयोग नहीं कर रही है।
Tag: j dey
एक दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में रहेंगी जिगना बोरा
मुंबई में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में गिरफ्तार एशियन एज की महिला पत्रकार जिगना वोरा को कोर्ट ने एक दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जिगना को कड़े कानून महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार किया गया है। मकोका कोर्ट के न्यायाधीश एसएम मोदक को उनके वकील ने एक आवेदन दिया, जिसमें जिगना ने आशंका जताई कि पुलिस उन पर अपराध स्वीकार करने के लिए दबाव डाल सकती है, लेकिन वे इस तरह का कोई खुलासा नहीं करना चाहतीं क्योंकि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।
जेडे मर्डर : एशियन एज की महिला पत्रकार ने की थी मुखबिरी, गिरफ्तार
मुंबई: मुंबई के मिड डे अखबार के सीनियर जर्नलिस्ट ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में एक महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पत्रकार जिग्ना वोरा अंग्रेजी अखबार एशियन एज की पत्रकार है. इसके ऊपर आरोप है कि उसने छोटा राजन को जेडे से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई. महिला पत्रकार पर जेडे की बाइक नम्बर भी बताने का आरोप है.
जेडे का मर्डर करके बरबाद हो गया छोटा राजन
मुंबई। अमूमन किसी कत्ल से किसी शहर में किसी डॉन की दहशत ज्यादा बढ़ती है। उसके हफ्ते के रेट बढ़ जाते हैं, उसके पंटरों की डिमांड बढ़ जाती है। मुंबई के कई बिल्डर एक फोन पर इन सरगनाओं और पंटरों को फ्री में या सस्ते में प्लॉट या फ्लैट दे देते हैं। लेकिन जे. डे मर्डर के बाद छोटा राजन के साथ उलटा ही हुआ, उसने कुछ पाने के बजाय अपना बहुत कुछ गवां दिया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, किसी एक शूटआउट से किसी डॉन ने इससे पहले शायद ही कभी इतना नुकसान उठाया हो।
जेडे मर्डर केस में एक पत्रकार की भूमिका संदिग्ध
मुंबई क्राइम ब्रांच 4 नवम्बर तक जेडे हत्याकांड में अपनी चार्जशीट दाखिल करेगी. संभावना है कि इस चार्जशीट में छोटा राजन को ही वांटेड दिखाया जाएगा. इस हत्याकांड में 100 से ज्यादा लोगों को गवाह बनाया गया है, जिसमें कई पत्रकार भी शामिल हैं. जेडे हत्याकांड में एक अंग्रेजी दैनिक के पत्रकार का नाम भी संदिग्ध लोगों की लिस्ट में आया है. इस पत्रकार ने जाने-अनजाने छोटा राजन को जेडे की बाइक का नम्बर, घर और ऑफिस का पता दिया था.