श्रीलालजी को समुचित सम्मान दिया जनसंदेश टाइम्स ने

सूचना और संचार के इस बेहद प्रगतिशील वक्त में वस्तुत: उन चीजों को प्राय: हाशिए पर पाया गया है, जिन्हें अपनी बेदाग और विश्वसनीय सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण केंद्र में होना था, लेकिन गुजरे कुछ वक्त में सूचना और संचार के इन प्रचलित नियमों और जरूरतों के विरुद्ध जाकर लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश टाइम्स ने जिस तरह से इस हाशिए का विस्तार किया है, वह हमारी सामाजिक निष्ठा को प्रदर्शित करता है।