लंदन की हाई कोर्ट ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को स्वीडन भेजने का फ़ैसला सुनाया है. असांज के ख़िलाफ़ स्वीडन में सेक्स अपराध संबंधी आरोप हैं और कोर्ट ने कहा है कि असांज को स्वीडन भेजा जाए ताकि इन मामलों में उनसे पूछताछ की जा सके. इससे पहले निचली अदालत ने भी असांज को प्रत्यर्पित करने का फै़सला दिया था जिसके ख़िलाफ़ असांज ने हाई कोर्ट में अपील की थी.
Tag: julian asanje
जूलियन असांज के प्रत्यर्पण पर आज होगा फैसला
कई सनसनीख़ेज दस्तावेज़ जारी करके पूरे विश्व में तहलका मचाने वाली विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांज के ब्रिटेन से स्वीडन प्रत्यर्पण के बारे में लंदन की एक अदालत आज फ़ैसला सुनाएगी. जूलियन असांज पर स्वीडन में एक महिला के साथ यौन प्रताड़ना और बलात्कार के आरोप हैं.