कुमार सौवीर को जर्नलिस्‍ट ऑफ द इयर से सम्‍मानित किया खंडूरी ने

: नीरज उत्‍तराखंडी एवं अनिरुद्ध सिंह को भी सम्‍मान : देहरादून : उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री और रिटायर्ड मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने यहां आयोजित एक समारोह में पत्रकार कुमार सौवीर, नीरज उत्‍तराखंडी और अनिरूद्ध सिंह को सम्‍मानि‍त किया। इन सभी को पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। समारोह का आयोजन पंडित हरिशंकर द्विवेदी फाउंडेशन और विजन-2020 द्वारा संयुक्‍त रूप से किया गया था।

भारत की पहली इसाई संत अन्‍ना मुत्‍ताथुपाडिथु अल्‍फोंसा

: कष्‍टों को ईश-प्रसाद में बदल डाला : जैसे गेहूं की खेती होती है, फिर उसे काट कर गेहूं निकाला जाता है और फिर उसका आटा तैयार कर हम अपनी भूख शांत करते हैं। या फिर जैसे अंगूर की बेल से उसके फल तोड़कर उसकी उम्‍दा शराब बनाते हैं जो हमें प्रसन्‍न और मस्‍त कर देती है, ठीक वैसे ही इस शरीर के कष्‍ट हमें वह नायाब शराब का नशा देती है जिसे हम ईश्‍वर कहते हैं। दर्द से तड़पते और जीवन से हार चुके लोगों के लिए किसी के इन शब्‍दों का माखौल बनाया जा सकता है, लेकिन जब यह बात एक ऐसी महिला कहे, जो जीवन-पर्यंत केवल दारूण दुख को ही ईश्‍वर का वरदान मानती रही हो, तो बात गंभीर हो जाती है।