लाइव इंडिया 'लाइव' रहेगा कि नहीं, इसको लेकर संशय और रहस्य लगातार बरकरार है. दीप पर्व से एक दिन पहले सेलरी मिल जाने से यहां के कर्मचारियों की दिवाली काली होने से बच गई है. शूट बंद है. कर्मचारियों को पिक और ड्राप की सुविधा भी नहीं मिल रही है. किराए पर अपने साजो सामान, वाहन देने वाले अपने पैसे के लिए दवाब बनाए हुए हैं. वहीं लोगों का फोन ना उठाने तथा एसएमएस का जवाब ना देने वाले सुधीर चौधरी आफिस भले ही न आ रहे हों पर वे भी दीपावली धूमधड़ाके से मना रहे हैं. ऐसा उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर लिख रखा है.