नईदुनिया से जुड़े चंदन मिश्रा, न्‍यूज11 से पंकज प्रसून का इस्‍तीफा

प्रभात खबर, दिल्‍ली में कार्यरत चंदन मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी नईदुनिया, इंदौर के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍हें सब एडिटर बनाया गया है. चंदन दैनिक भास्‍कर से इस्‍तीफा देकर प्रभात खबर पहुंचे थे. वे इसके पहले भी कुछ संस्‍थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इनकी गिनती अच्‍छे पत्रकारों में की जाती है.

भास्‍कर के मार्केटिंग हेड संदीप देहरा प्रभात खबर से जुड़े

प्रभात खबर ने झारखंड में दैनिक भास्‍कर को बड़ा झटका दिया है. दैनिक भास्‍कर के मार्केटिंग हेड संदीप देहरा अब प्रभात खबर के साथ जुड़ गए हैं. प्रभात खबर ने उन्‍हें रांची में स्‍पेशल प्रोजेक्‍ट हेड बनाया है. बताया जा रहा है कि भास्‍कर प्रबंधन ने संदीप का तबादला अहमदाबाद के लिए कर दिया था, जिसके बाद उन्‍होंने शनिवार को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था. सोमवार को वे प्रभात खबर के साथ जुड़ गए.

विधायक के समर्थकों ने प्रभात खबर के पत्रकार को पीटा, आंदोलन

: पूरे कोयलांचल में विधायक के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद : बाघमारा विस क्षेत्र के झाविमो के विधायक ढुल्‍लू महतो के खिलाफ पत्रकारों का आंदोलन तेज हो गया है. विधायक के खिलाफ प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद उनके समर्थकों ने प्रभात खबर के स्‍थानीय प्रतिनिधि रंजीत सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया था. इसको लेकर पूरे धनबाद के पत्रकार आंदोलनरत हैं. पत्रकार इस संबंध में कई अधिकारियों से मिलकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वरिष्‍ठ पत्रकार सुशील भारती के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी.

केबीसी के विजेता सुशील कुमार बने प्रभात खबर के अतिथि संपादक

प्रभात खबर ने पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन पांच में पांच करोड़ जीतने वाले मोतिहारी के सुशील कुमार को अपना अतिथि संपादक बनाया. सुशील अखबार के मुजफ्फरपुर आफिस में बैठकर लोगों के फोन अटेंड किए. उनके सवालों के जवाब दिए. अपने अनुभव शेयर किए. डीआईजी, एसपी समेत कई पु‍लिस एवं प्रशा‍सनिक अधिकारियों से भी मिले. प्रभात खबर ने अपने अतिथि संपादक सुशील कुमार का लेख 'मौका पहचानें, सफल बनें' को हर एडिशन में पहले पेज पर जगह दी है.

मनीष ने हिंदुस्‍तान एवं रीतेंद्र ने प्रभात खबर ज्‍वाइन किया

बिहार में प्रभात खबर और हिंदुस्‍तान के बीच एक दूसरे के पत्रकारों को अपने पाले करने क्रम जारी है. नई खबर है कि हिंदुस्‍तान ने प्रभात खबर, मुजफ्फरपुर में कार्यरत सीनियर सब एडिटर मनीष वत्‍स को अपने पाले में कर लिया है. मनीष ने हिंदुस्‍तान, भागलपुर में ज्‍वाइन किया है. वे काफी समय से प्रभात खबर से जुड़े हुए थे. मनीष इसके पहले दैनिक जागरण, भागलपुर को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. संपर्क करने पर मनीष ने बताया कि बेहतर अवसर के चलते उन्‍होंने हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन किया है. 

प्रभात खबर, कोलकाता के आरई बने तारकेश्‍वर मिश्रा

राजस्‍थान पत्रिका, जयपुर से तारकेश्‍वर मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर न्‍यूज एडिटर थे तथा पब्लिकेशन हेड के रूप में अपनी जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. वे अब प्रभात खबर, कोलकाता के साथ जुड़ गए हैं. उन्‍हें यहां का स्‍थानीय संपादक बनाया गया है. दो दशक से ज्‍यादा समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय इसके पहले भी लम्‍बे समय तक कोलकाता में पत्रकारिता की है. उन्‍होंने करियर की शुरुआत ही कोलकाता से की थी. दस सालों तक सन्‍मार्ग अखबार से चीफ रिपोर्टर के रूप में जुड़े रहे. बाद में खास खबर के ब्‍यूरोचीफ बने.