स्‍टार प्‍लस इस सप्‍ताह भी नम्‍बर वन, कलर्स ने जी टीवी को पछाड़ा

इंडियन एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आठवें सप्‍ताह की रेटिंग आ गई है। इस बार की रेटिंग में बदलाव देखने को मिले हैं. स्‍टार प्‍लस रेटिंग प्‍वाइंट कम होने के बाद भी पहले नम्‍बर पर बना हुआ है, जबकि कलर्स ने जी टीवी को पीछे छोड़कर दूसरे नम्‍बर पर कब्‍जा जमाया है। आइए जानें टैम रेटिंग के आठवें सप्ताह में छोटे परदे पर क्या कुछ बदला और क्या नहीं। स्टार प्लस चैनल पिछले सप्ताह 259 जीआरपी रेटिंग के साथ नंबर वन पर था। बेशक इस सप्ताह इसकी रेटिंग गिर गई है। लेकिन इस सप्ताह भी स्टार प्लस 248 जीआरपी रेटिंग के साथ नंबर वन पर है।

आठवें हफ्ते की टीआरपी : आजतक यानि नंबर वन, इंडिया न्‍यूज की टीआरपी में उछाल

टैम ने आठवें सप्‍ताह की टीआरपी जारी कर दी है. आजतक लगातार नम्‍बर वन पर बना हुआ है और इंडिया टीवी दूसरे पायदान पर टिके रहने को अभिशप्त-सा लग रहा है.  तीसरे नम्‍बर पर एबीपी न्‍यूज ने अपना कब्‍जा लगातार बरकरार रखा है. चौथे स्‍थान पर जी न्‍यूज है. इस सप्‍ताह कुछ उठापटक भी हुए हैं. आईबीएन7 ने न्‍यूज24 को झटका देते हुए टॉप फाइव से बाहर कर दिया है.

इंडिया टीवी से लंबी बढ़त के साथ छठे सप्‍ताह भी आजतक नम्‍बर एक

: सहारा को पछाड़ कर टॉप टेन में पहुंचा डीडी न्‍यूज : टैम ने छठवें सप्‍ताह की टीआरपी जारी कर दी है. इस सप्‍ताह नंबरिंग में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. पर आजतक इस सप्‍ताह नम्‍बर वन होने के साथ इंडिया टीवी को बहुत ज्‍यादा पीछे छोड़ दिया है. इंडिया टीवी को इस सप्‍ताह 1.2 रेटिंग प्‍वाइंट का नुकसान हुआ है. इसके बाद भी ये चैनल दूसरे पायदान पर बना हुआ है. हालांकि एबीपी न्‍यूज इस चैनल के नजदीक पहुंच गया है. जी न्‍यूज इस बार भी चौथे पायदान पर काबिज है.

पांचवें सप्‍ताह में भी आजतक नम्‍बर वन, आईबीएन7 टॉप फाइव से खिसका

टैम द्वारा नए साल में पांचवें सप्‍ताह की टीआरपी जारी कर दी गई है. इस सप्‍ताह से टीआरपी अब प्रत्‍येक सप्‍ताह में गुरुवार को जारी होगा. अब तक यह बुधवार को जारी हो रहा था. पांचवें सप्‍ताह में भी कोई बड़ा बदलाव देखेने को नहीं मिला है. आजतक इस सप्‍ताह भी नम्‍बर एक के पायदान पर काबिज है. इंडिया टीवी दूसरे, एबीपी न्‍यूज तीसरे और जी न्‍यूज चौथे पायदान पर हैं. इस बार न्‍यूज24 ने आईबीएन7 को पछाड़ते हुए पांचवां स्‍थान हासिल कर लिया है. 

आजतक शीर्ष पर कायम, न्‍यूज एक्‍सप्रेस टॉप टेन में पहुंचने को आतुर

टैम वालों ने 47वें सप्‍ताह में भी कोई बड़ा धमाका नहीं किया है. शुरू के चार स्‍थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आजतक ने जहां एक नम्‍बर की कुर्सी पर अपनी पकड़ मजबूत की है. वहीं न्‍यूज24 भी अपना चौथे स्‍थान पर खंभा गाड़े रखा है. पिछली बार पांचवें स्‍थान पर रहे जी न्‍यूज को आईबीएन7 ने खिसका कर इस स्‍थान पर अपना कब्‍जा जमाया है. अन्‍य चैनल सदाबहार तरीके से अपने-अपने कुर्सी पर काबिज हैं. न्‍यूज एक्‍सप्रेस तेजी से कदम बढ़ाते हुए टाप टेन में पहुंचने की दिशा में अग्रसर है. 

44 वे सप्‍ताह में भी कोई बदलाव नहीं, न्‍यूज 24 चौथे स्‍थान पर काबिज

टैम वालों ने इस बार कोई बड़ा धमाका नहीं किया है. शुरू के चार स्‍थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आजतक ने जहां एक नम्‍बर की कुर्सी पर अपनी पकड़ मजबूत की है. वहीं न्‍यूज24 भी अपना चौथे स्‍थान पर खंभा गाड़े रखा है. पिछली बार पांचवें स्‍थान पर रहे जी न्‍यूज को आईबीएन7 ने खिसका कर इस स्‍थान पर अपना कब्‍जा जमाया है. हालांकि इन दोनों चैनलों को इस बार रेटिंग में नुकसान हुआ है.