अचल सिंह चंदेल ने आजाद न्यूज ज्वाइन किया है. वे आजाद में एसोसिएट प्रोड्यूसर बन कर गई हैं. अचल इसके पहले हमार टीवी की हिस्सा थीं. अचल ने अपने करियर की शुरुआत युवाओं पर आधारित आकाशवाणी के कार्यक्रम युववाणी से की थी. इसके बाद वे सुपर रेडियो एफएम अजमेर में रेडियो जॉकी के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद वे भोजपुरी चैनल हमार टीवी ज्वाइन कर लिया. वे दो सालों तक हमार टीवी में एसोसिएट प्रोड्यूसर कम एंकर की जिम्मेदारी संभालती रहीं.